ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सुभाष चंद ने कहा कि साइबर क्राइम में साक्ष्य इकठ्ठा करने की जरूरत है, क्योंकि जिस तरह से साइबर अपराध बढ़ रहा है, अपराधी नए-नए तरीके अपना रहे हैं। साइबर थाने दो खुले हैं, लेकिन इनसे काम पूरा नहीं हो पा रहा है, और साइबर थाने खोलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान पुलिस फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी एवं कंप्यूटर की वर्तमान परिवेश में खास जरूरत रहती है।

सुभाष चंद ने प्रदेश में और साइबर थानों की जरूरत पर बल दिया
आईजी (जोन लखनऊ) ए. सतीश गणेश ने तीन दिनों तक चलने वाली 60वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधान, पुलिस फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कंप्यूटर एवं एंटी सेबोटाज चेक प्रतियोगिता का 13 अक्टूबर को रिजर्व पुलिस लाइन में शुभारंभ किया था। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेशभर के विवेचनाधिकारी आए थे।
तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता का रविवार को समापन संगोष्ठी भवन रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए एडीजी सुभाष चंद ने प्रदेश भर के प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। प्रतिभागियों के चेहरे पर सम्मान पाकर खुशी साफ झलक रही थी। कार्यक्रम के दौरान, डीआईजी पीएसी प्रवीण कुमार, आरकेएस राठौर, एसएसपी मंजिल सैनी सहित तमाम अधिकारी और पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।
एडीजी ने बताया कि फोटोग्राफी, विज्ञान विधि का विवेचनाओं में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इसलिए घटनास्थल पर वैज्ञानिक विधि और फोटोग्राफी का प्रयोग अति आवश्यक है। घटनास्थल का निरीक्षण होने के पहले घटना स्थल को सुरक्षित बनाए रखना अति महत्वपूर्ण होता है। इसकी सभी को जानकारी होनी चाहिए। घटना स्थल पर जैसे फिंगर पिंट्र उठाना, घटना स्थल पर मिले खून का औचित्य और औजार या फिर अन्य साक्ष्य मिल सकता है।
एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताएं 13 से 16 अक्टूबर तक तीन दिनों में विभिन्न चरणों में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस के आठ जोन की टीमों के अतिरिक्त रेडियो, जीआरपी, पीएसी पूर्वी व पश्चिमी जोन सहित 13 जून के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपना सहयोग प्रदान किया।
वैज्ञानिक अनुसंधान प्रतियोगिता में विजेता गोरखपुर जोन और उपविजेता जीआरपी जोन रहा, पुलिस प्रोफेशनल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विजेता रेडियो जोन, उपविजेता बरेली जोन रहा, कंप्यूटर प्रतियोगिता में विजेता रेडियो जोन उप विजेता पीएसी पश्चिमी जोन रहा, एंटी सेबोटाज चेक प्रतियोगिता में विजेता पीएसी पूर्वी जोन तथा उप विजेता लखनऊ जोन रहा इसके अलावा वीडियोग्राफी प्रतियोगिता विजेता लखनऊ जोन और उप विजेता रेडियो जोन रहा।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुलिस महानिदेशक पीएसी ने मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता के कार्यक्रम में सभी स्पर्धाओं में विजेता एवं उपविजेता टीमों को चल वैजयंती प्रदान करते हुए इस तरह की प्रतियोगिताओं में किए गए प्रयोगों को भी अमल में लाने के लिए जानकारी दी गई।
इस प्रतियोगिता के समस्त निर्णय को भी अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि को को सम्मान प्रतीक भी दिया गया।
आईजी के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन सहित जोन के सभी थानों में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने थानों में साफ सफाई की। पुलिसवालों ने कूड़ा-कचरा साफ कर चूने का छिड़काव भी किया, ताकि डेंगू से बचा जा सके। इसके लावा बैंकों में लार्वा चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिसकर्मियों ने बैंकों के आसपास संदिग्ध लोगों और वहां खड़े संदिग्ध वाहनों को भी चेक किया।
No comments:
Post a Comment