Tuesday, July 4, 2017

इस HOT एक्ट्रेस का तथाकथित गौ रक्षकों पर फूटा गुस्सा, बताया हिंदू धर्म को 'पाखंडी'

इस HOT एक्ट्रेस का तथाकथित गौ रक्षकों पर फूटा गुस्सा, बताया हिंदू धर्म को
टीम ब्रेक न्यूज वेब डेस्क 

बॉलीवुड फिल्मों ये एक्ट्रेस काफी बोल्ड रोल्स करती हैं. आजकल ये हिंदू धर्म पर अपने विवादित ट्वीट्स के लेकर चर्चा में हैं. इनका एक परिचय और यह है कि यह रिटायर्ड नौसेना अधिकारी और रक्षा विशेषज्ञ चित्रापु उदय भास्कर की बेटी हैं.

हाल-फिलहाल में तथा-कथित गौरक्षकों द्वारा की गई हत्याओं पर स्वरा का गुस्सा ऐसा फूटा कि उन्होंने पूरे हिन्दू धर्म को ही पाखंडी बता दिया है. स्वरा ने यह ट्वीट अपने एक फालोअर की ट्वीट के जवाब में दिया है. 

इसके बाद तो जैसे लोगों का गुस्सा फूट पडा हो और ट्विटर यूजर्स ने भी अपनी हदें पार करते हुए स्वरा के ट्वीट पर बेहद ही आपत्तिजनक टिपण्णी कर डाली. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "जी हां! आपका वाला हिन्दु धर्म सिखाता है कि इनसानों का गला काटो, झूठ बोलो & गौ माता का चमड़ा export करो। #पाखंडी."




हालांकि, जिस ट्विटर यूजर ने उन्हें ट्वीट किया था, उसने स्वरा के एक ट्वीट के जावाब में लिखा था, "हमारा धर्म हमें जिहादी नहीं बनाता,ना यह सिखाता कि जिस का दूध पियों उसी का गला काट दो, गौ माता का गला काटने का मतलब है हिंदूत्व का गला काटना."


यह ट्वीट उसने स्वरा के उस ट्वीट के जवाब में किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "हे अंध भक्तों! अपने धर्म के बारे में कुछ सीख भी लो!! गौ माता के नाम पर अगले बेगुनाह की जान लेने से पहले."





हिन्दू धर्म पर अपनी इस विवादित टिप्पणी के लिए स्वरा को ट्विटर फालोअर्स से ट्रोल होना पड़ा.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...