टीम ब्रेक न्यूज वेब डेस्क
बॉलीवुड फिल्मों ये एक्ट्रेस काफी बोल्ड रोल्स करती हैं. आजकल ये हिंदू धर्म पर अपने विवादित ट्वीट्स के लेकर चर्चा में हैं. इनका एक परिचय और यह है कि यह रिटायर्ड नौसेना अधिकारी और रक्षा विशेषज्ञ चित्रापु उदय भास्कर की बेटी हैं.
हाल-फिलहाल में तथा-कथित गौरक्षकों द्वारा की गई हत्याओं पर स्वरा का गुस्सा ऐसा फूटा कि उन्होंने पूरे हिन्दू धर्म को ही पाखंडी बता दिया है. स्वरा ने यह ट्वीट अपने एक फालोअर की ट्वीट के जवाब में दिया है.
बॉलीवुड फिल्मों ये एक्ट्रेस काफी बोल्ड रोल्स करती हैं. आजकल ये हिंदू धर्म पर अपने विवादित ट्वीट्स के लेकर चर्चा में हैं. इनका एक परिचय और यह है कि यह रिटायर्ड नौसेना अधिकारी और रक्षा विशेषज्ञ चित्रापु उदय भास्कर की बेटी हैं.
हाल-फिलहाल में तथा-कथित गौरक्षकों द्वारा की गई हत्याओं पर स्वरा का गुस्सा ऐसा फूटा कि उन्होंने पूरे हिन्दू धर्म को ही पाखंडी बता दिया है. स्वरा ने यह ट्वीट अपने एक फालोअर की ट्वीट के जवाब में दिया है.
इसके बाद तो जैसे लोगों का गुस्सा फूट पडा हो और ट्विटर यूजर्स ने भी अपनी हदें पार करते हुए स्वरा के ट्वीट पर बेहद ही आपत्तिजनक टिपण्णी कर डाली. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "जी हां! आपका वाला हिन्दु धर्म सिखाता है कि इनसानों का गला काटो, झूठ बोलो & गौ माता का चमड़ा export करो। #पाखंडी."
जी हां! आपका वाला हिन्दु धर्म सिखाता है कि इनसानों का गला काटो, झूठ बोलो & गौ माता का चमड़ा export करो।#पाखंडी https://t.co/7MMVzSLl1V— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 23, 2017
हालांकि, जिस ट्विटर यूजर ने उन्हें ट्वीट किया था, उसने स्वरा के एक ट्वीट के जावाब में लिखा था, "हमारा धर्म हमें जिहादी नहीं बनाता,ना यह सिखाता कि जिस का दूध पियों उसी का गला काट दो, गौ माता का गला काटने का मतलब है हिंदूत्व का गला काटना."
यह ट्वीट उसने स्वरा के उस ट्वीट के जवाब में किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "हे अंध भक्तों! अपने धर्म के बारे में कुछ सीख भी लो!! गौ माता के नाम पर अगले बेगुनाह की जान लेने से पहले."
हे अंध भक्तों! अपने धर्म के बारे में कुछ सीख भी लो!! गौ माता के नाम पर अगले बेगुनाह की जान लेने से पहले 🙏🏿🙏🏿🙏🏿 #achheydin #NewIndia https://t.co/B2JoaZVGIr— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 17, 2017
Brutal Lynchings merely "ugly" 4 esteemed @swapan55 but protests r "treachery" & i quote. How telling language can b!#MayTheSilentBeDamned https://t.co/v7BzBbrbD2— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 2, 2017
हिन्दू धर्म पर अपनी इस विवादित टिप्पणी के लिए स्वरा को ट्विटर फालोअर्स से ट्रोल होना पड़ा.
No comments:
Post a Comment