Thursday, July 6, 2017

बस्ती :खम्हरिया में डबल मर्डर से सनसनी...के.एन.पाठक की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बस्ती : कलवारी थानाक्षेत्र के खम्हरिया गांव में बुधवार रात प्रेमिका को जिंदा जलाने उसके घर में पहुंचे युवक ने सास-बहू को चाकुओं से गोद डाला। यूपी-100 टीम की मदद से दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रात को ही मौके पर एसपी, एएसपी, सीओ सहित अन्य अधिकारी अतिरिक्त फोर्स लेकर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी है। एहतियातन गांव में नगर व कलवारी थाने की फोर्स तैनात कर दी गई है। एसओ अवधेश राज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मेराज के अलावा उसके दो भाई मुमताज व इम्तियाज, मां और चचेरे भाई अशफाक अहमद उर्फ पिंकू व घर के अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
खम्हरिया के हबीबुल्लाह का कहना है कि बुधवार रात रोज की तरह सब लोग खाना खाने के बाद उसकी मुमताज बेगम व मां हमीदुननिशा और बेटी सोने चली गई। रात में गांव का मेराज पीछे से दिवाल फांदकर घर में घुस आया और बेटी को जिंदा जलाने के लिए उसके ऊपर मिट्टी तेल उड़ेल दिया। आग लगाने जा ही रहा था कि वह चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर मुमताज व हमीदुनिशा दौड़कर उसे बचाने पहुंचीं तो मेराज ने दोनों पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला करना शुरू कर दिया। हबीबुल्लाह का कहना है कि जब वह पहुंचे तो दोनों लहूलुहान पड़ी थीं और आरोपी फरार हो चुका था। सूचना पाकर यूपी-100 टीम पहुंची। उसी गाड़ी से दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 
दो माह से मनमुटाव था 
- पुलिस का कहना है कि दो माह पहले मेराज उस लड़की को घर से भगा ले गया था। पिता ने तहरीर दी तो पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने पर ले गई। बाद में पुलिस के सामने सुलह-समझौता हुआ कि मेराज गांव छोड़ देगा। तभी से दोनों पक्षों में मनमुटाव चल रहा था। 
रद्द होगा मेराज का पासपोर्ट 
डबल मर्डर का मुख्य आरोपी मेराज कहीं विदेश न भाग जाए, इसे रोकने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। बृहस्पतिवार को इंटेलीजेंस विभाग में इसे लेकर खासी अफरातफरी रही। उससे संबंधित रिकार्ड खंगाले गए तो पता लगा कि कुछ दिन पहले ही उसने पासपोर्ट बनवाया था। उसे निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...