Monday, July 3, 2017

बाराबंकी : हत्या कर रेल ट्रैक पर फेंका युवक का शव




ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र के बुढ़वल स्टेशन के पास सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिला। युवक के शरीर में सिर्फ गमछा था। इसके साथ ही उसके शरीर पर चोट के कई निशान देखे गए हैं। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की है। 
बुढ़वल रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की सुबह खेत जाने के लिए निकले ग्रामीणों ने देखा कि युवक का शव रेल ट्रैक पर पड़ा है। इस बात को फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने आस पास के लोगों से मृतक की पहचान करवाने का प्रयास किया लेकिन पता नहीं लग सका। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 32 वर्ष होगी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का एक हाथ कटा था व उसके सीने में चोट के निशान थे जिससे उसकी हत्या करने के बाद शव फेेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। युवक के शरीर में सिर्फ गमछा था और कोई कपड़ा नहीं मिला। एसओ लालता प्रसाद साहू का कहना है कि युवक की मौत किसी ट्रेन की चपेट में आने से हो गई है। एसओ का कहना है कि यह मामला हत्या का नहीं है। सीओ रामनगर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता लग सकेगा। सीओ ने कहा पुलिस युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास करने के साथ अन्य पहलुओं के बारे में जांच कर रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...