टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो ...........
तहसील दिवस पर फरियादियों की भीड़
फैजाबाद के सोहावल इलाके में तहसील दिवस पर जमकर हंगामा हुआ। कई मामलों एसडीएम का बेतुका जवाब सुन फरियादी झल्ला गए वहीं एक फरियादी गुस्से में जान देने निकल पड़ा।
फरियादी की माने तो एसडीएम ने समस्या का समाधान करने के बजाय उसे जहर खाने की सलाह दे दी जिसके बाद वह गुस्से में जान देने निकल पड़ा।
मंगलवार को तहसील दिवस पर कुल 225 मामले आए इनमें से 30 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। हंगामा तब हुआ जब शेखपुर जाफर निवासी दलित श्यामलाल ने आप बीती सुनाई। उसने बताया कि विपक्षी कल्लू उसके खेत पर कब्जा किए है और शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही।
श्यामलाल के मुताबिक, समस्या का समाधान करने के बजाय एसडीएम ने कहा, अपने खेत की रखवाली तक नहीं कर सकते हो तो मर जाओ। तुम्हें जीने का अधिकार नहीं। इतना सुनते ही कई दिन से चक्कर काट रहा फरियादी आपा खो बैठा और चिल्लाता हुआ निकल पड़ा। वह फांसी लगाकर आत्महत्या की जिद पर अड़ गया तो वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
वहां मौजूद सिपाहियों ने उसे समझा-बुझाकर शांत किया और फिर से अधिकारियों के पास ले गए। उपजिलाधिकारी सोहावल अवधेश बहादुर सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, हमने कहावत सुनाई थी की जरस जोरू जमीन की जो रखवाली न कर सके उसे चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।
मंगलवार को तहसील दिवस पर कुल 225 मामले आए इनमें से 30 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। हंगामा तब हुआ जब शेखपुर जाफर निवासी दलित श्यामलाल ने आप बीती सुनाई। उसने बताया कि विपक्षी कल्लू उसके खेत पर कब्जा किए है और शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही।
श्यामलाल के मुताबिक, समस्या का समाधान करने के बजाय एसडीएम ने कहा, अपने खेत की रखवाली तक नहीं कर सकते हो तो मर जाओ। तुम्हें जीने का अधिकार नहीं। इतना सुनते ही कई दिन से चक्कर काट रहा फरियादी आपा खो बैठा और चिल्लाता हुआ निकल पड़ा। वह फांसी लगाकर आत्महत्या की जिद पर अड़ गया तो वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
वहां मौजूद सिपाहियों ने उसे समझा-बुझाकर शांत किया और फिर से अधिकारियों के पास ले गए। उपजिलाधिकारी सोहावल अवधेश बहादुर सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, हमने कहावत सुनाई थी की जरस जोरू जमीन की जो रखवाली न कर सके उसे चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।
No comments:
Post a Comment