Saturday, July 8, 2017

महराजगंज : पात्रगृहस्थी में अपात्रों को मिले राशन कार्ड होंगे रद्द....राम बहादुर की रिपोर्ट

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज। जिले में अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड की जांच के लिए लगाई गई टीम की रिपोर्ट आ चुकी है। जांच के दौरान पात्र गृहस्थी में 556 कार्ड अपात्रों को मिले हैं। अब ये कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। हालांकि कोई अंत्योदय कार्ड गलत नहीं नहीं मिला है। जांच के लिए लेखपाल, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी लगाए गए हैं। जांच रिपोर्ट के बाद अब अपात्रों का राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।
जनपद में 3 लाख 78 हजार 826 कार्ड पात्रगृहस्थी के बने हैं। इनकी जांच में 556 कार्डशारक अपात्र पाए गए हैं। गठित टीम जांच कर रही है। अंत्योदय के 66 हजार 619 कार्डों में एक भी अपात्र को नहीं मिला है। 241 कोटेदारों के यहां पात्रगृहस्थी कार्ड का सत्यापन हो चुका है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में टीम जांच कर रही है। 
30 जून तक खाद्य एवं रसद विभाग को मिली रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ पात्र गृहस्थी राशन कार्ड में अपात्र मिले हैं। नगरीय क्षेत्र की बात करे तो घुघली में 31, निचलौल में 43, नौतनवां में 12, फरेन्दा में 12, महराजगंज में 9 और नगर पंचायत सिसवा में 9 पात्र गृहस्थी में अपात्र मिले हैं। वही ग्रामीण क्षेत्रो में घुघली विकास खंड क्षेत्र में 14, धानी, 24, निचलौल में 41, नौतनवां में 51, पनियरा में 38, परतावल में 45, फरेन्दा 39, बृजमनगंज में 35, सदर में 41, मिठौरा में 43, लक्ष्मीपुर में 34 और सिसवा ब्लॉक में 33 कार्डधारक अपात्र मिले हैं। इन सभी का कार्ड रद्द हो जाएगा। 
डीएसओ अमित कुमार तिवारी ने बताया कि जांच अभी चल रही है। 556 पात्र गृहस्थी में अपात्र मिले हैं। इनका राशन कार्ड रद्द हो जाएगा। योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले। इसके लिए प्रयास जारी है। जांच टीम डोर-टू-डोर सत्यापन कर रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...