टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज नौतनवां। प्राइवेट बस आपरेटर्स यूनियन ने सोमवार को अध्यक्ष सैयद मसूद अख्तर के नेतृत्व में सीओ एसके रवि को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए दोषियों के विरूद्घ शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में एक बस आपरेटर पर कुछ दिन पूर्व लोगों द्वारा जान लेवा हमला किया गया था। इस पर सीओ ने सदस्यों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
शिकायती पत्र में कहा गया है कि रविवार की सुबह लाठी डंडों से लैस दो दर्जन से ज्यादा लोग नगर के ठूठीबारी चौराहे पर स्थित मोटर यूनियन के कार्यालय पर पहुंचकर वहां पर मौजूद बस आपरेटर रामलखन को बिना वजह बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देख हमलावर फरार हो गए लेकिन एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब रही परंतु अन्य आरोपियों को अभी तक गिरफ्तारी न होने पर आपरेटर्स यूनियन ने नाराजगी जताते हुए उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। आपरेटर्स यूनियन ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को बताया कि उक्त हमलावर अभी भी जान माल की धमकी दे रहे हैं। इस दौरान रणजीत सिंह, ज्ञान प्रताप सिंह, हजारीलाल, जग्गू जायसवाल, मेराज अली, सैयद वसी अहमद, जयप्रकाश, झिनकाई, राकेश यादव, विनोद यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
-----------------
मारपीट की घटना में छह लोगों पर केस दर्ज
नौतनवां। नगर के ठूठीबारी चौराहे पर रविवार को एक बस आपरेटर के साथ हुई मारपीट की घटना में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, जानमाल की धमकी सहित कई अन्य धाराओं के केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीड़ित महेंद्रनगर निवासी रामलखन द्वारा पुलिस को दिए तहरीर में कहना था कि वह ठूठीबारी चौराहे पर अपनी बस में सवारी बैठा रहा था। उसी समय ग्राम सुकरौली के टोला गजरजोतिया निवासी मुन्नीलाल गिरी व उनके पुत्र कृष्ण मोहन, जगमोहन, दीपक, रूदल व उनका भांजा बिहारी व उनके साथ आए दो दर्जन अज्ञात लोगों ने मिलकर बस के गेट के सामने मारने लगे, जिसमें उसे गंभीर चोट आई। इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद वे लोग भाग गए। एसओ श्रीधर पाठक का कहना है कि छह नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment