टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने सरकारी पैसों से दो मर्सिडीज खरीदी थीं। वहीं मायावती एक करोड़ की लैंड-क्रूजर से चलती थीं लेकिन योगी आदित्यनाथ ने इस फिजूलखर्ची से मना कर दिया है।
राज्य संपत्ति विभाग की तरफ से उन्हें मर्सिडीज बेंज की दो नई एसयूवी खरीदने का प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन सीएम का कहना है कि उन्हें अखिलेश की गाड़ी से चलने में कोई दिक्कत नहीं है।
योगी के करीबियों के मुताबिक सीएम दिखावे में यकीन नहीं रखते। उनका कहना है कि जनता की मेहनत की कमाई मंत्रियों को इस तरह से उड़ानी नहीं चाहिए।
बता दें कि सीएम बनने के बाद भी योगी सादगी भरा जीवन जीते हैं। उन्होंने वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए गाड़ियों से लाल-नीली बत्ती हटाने का भी फैसला सबसे पहले लागू किया था। वहीं सीएम आवास पहुंचते ही उन्होंने एसी हटवाने के भी निर्देश दिए थे। वह तख्त पर बिना एसी के सोते हैं वहीं मेहमानों के लिए ड्राइंगरूम में एसी लगवा रखा है।
बता दें कि पिछली सरकारें फिजूलखर्ची के लिए सुर्खियों में रही हैं। अखिलेश ने चुनाव प्रचार के दौरान 5 करोड़ का मर्सिडीज रथ बनवाया था। वहीं वह खुद डेढ़ करोड़ की मर्सिडीज से चलते थे और मुलायम सिंह को भी एक मर्सिडीज भेंट की थी।
योगी के करीबियों के मुताबिक सीएम दिखावे में यकीन नहीं रखते। उनका कहना है कि जनता की मेहनत की कमाई मंत्रियों को इस तरह से उड़ानी नहीं चाहिए।
बता दें कि सीएम बनने के बाद भी योगी सादगी भरा जीवन जीते हैं। उन्होंने वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए गाड़ियों से लाल-नीली बत्ती हटाने का भी फैसला सबसे पहले लागू किया था। वहीं सीएम आवास पहुंचते ही उन्होंने एसी हटवाने के भी निर्देश दिए थे। वह तख्त पर बिना एसी के सोते हैं वहीं मेहमानों के लिए ड्राइंगरूम में एसी लगवा रखा है।
बता दें कि पिछली सरकारें फिजूलखर्ची के लिए सुर्खियों में रही हैं। अखिलेश ने चुनाव प्रचार के दौरान 5 करोड़ का मर्सिडीज रथ बनवाया था। वहीं वह खुद डेढ़ करोड़ की मर्सिडीज से चलते थे और मुलायम सिंह को भी एक मर्सिडीज भेंट की थी।
No comments:
Post a Comment