टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
उम्र तीन साल और नाम अहाना। आंखों से खून की लोर टपकती है। एक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त यह बच्ची हैदराबाद की रहने वाली है। मासूम को जानलेवा होती जा रही इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए उसके पिता ने तेलंगाना के सीएम व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है। बच्ची के दुर्लभ रोग के बावत डॉ. सिरिषा के मुताबिक अहाना एक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त है। इसे हिमेटीड्रोसिस (Hematidrosis) कहा जाता है। इसमें रोगी का पसीना और आंसू खून में मिलकर बाहर निकलता है। हालांकि इलाज शुरू होने के बाद अहाना की ब्लीडिंग में कमी आई है, लेकिन खून पूरी तरह रुका नहीं है। इसके लिए उसे और इलाज की जरूरत है। अहाना फिलहाल हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है। डॉक्टर ने कहा, "अहाना को मल्टीपल ट्रांसफ्यूजन और रेगुलर इलाज की जरूरत है। वह बच्ची है और इस बीमारी से उसकी फीजिकल हेल्थ बुरी तरह प्रभावित हुई है, बीमारी का परमानेंटली ठीक होना जरूरी है।" अफजल बताते हैं, "मेरी बेटी जब एक साल की थी, तब उसकी नाक से खून निकलना शुरू हुआ था। उस वक्त वह निमोनिया से पीड़ित थी। अहाना को हफ्ते में पांच बार इस दिक्कत की सामना करना पड़ता है। उसकी आंखों से खून निकलता है, वह बेहोश होने लगती है और दौरे पड़ने लगते हैं।"
No comments:
Post a Comment