Thursday, July 6, 2017

सीतापुर हादसा: अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे पांच लोगों की मौत

many died in accident in sitapur

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
सीतापुर की लहरपुर कोतवाली इलाके के नेवादा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों ने अपनी जान गंवा दी। दुर्घटना में ड्राइवर में घायल ड्राइवर ने दोपहर में दम तोड़ दिया वहीं एक की हालत नाजुक है।
 जानकारी के मुताब‌िक, इलाके के प्रति‌ष्ठित व्यवसाई अपने भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने को लखीमपुर खीरी को जा रहे थे, उनके साथ पड़ोसी भी शाम‌िल थे। हादसे के शिकार लोग बोलेरो में सवार थे। बोलेरो के खड़े ट्रक में घुस जाने से ये हादसा हुआा।
बिसवां कोतवाली के मिरदही टोला निवासी इसरत अली सिददीकी (55) टिंबर व्यवसाई थे। सिददीकी पिछले पांच बरस से गुलजार शाह मेला कमेटी के अध्यक्ष भी है। बताते हैं कि इसरत के भांजा मोहम्मद शराफत का इंतकाल हो गया था।  
गुरुवार सुबह को ‌इसरत अली सिददीकी अपनी पत्नी वसीम फात्मा(53) व बेटी मसीरा उर्फ मोनी(22) व सल्तनत (27) व अपने दो पड़ोसी मोहम्मद निसार(40) व बाबू खां(57) बोलोरो से उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने को लखीमपुर खीरी जा रहे थे। 
रास्ते में लहरपुर मार्ग पर नेवादा गांव के समीप उनकी बोलेरो सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। इस हादसे में तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। नाजुक हालत को देख चिकित्सकों ने बेटी सल्तनत व ड्राइवर को लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में ड्राइवर की भी मौत हो गई। मरने वालों में टिंबर व्यवसाई इसरत व उनकी पत्नी वसीम फात्मा, बेटी मसीरा उर्फ मोनी, पड़ोसी मोहम्मद निसार व बाबू खां की मौत हो गई।  घटना के बाद ट्रक भी वहां से भाग निकला। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...