Saturday, July 2, 2016

बाराबंकी : जमीनी विवाद में BSP कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 


बाराबंकी से घर लौट रहे एक टेंट व्यवसायी को गुरुवार देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद व्यवसायी कुछ दूर स्थित पालेसर के सामने बाइक समेत गिर गया। पालेसर पर काम करने वालों ने युवक के परिवारीजनों को सूचना दी।
घर वालों ने गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी अजमन निवासी राजकुमार (35) पुत्र पूर्णमाशी टेंट का व्यवसायी था।

राजकुमार के दोस्त महेश के नाम कोठी-अवसानेश्वर मार्ग पर बंजर जमीन का पट्टा है जिस पर गांव का काली अपना आधिपत्य जता रहा था। महेश व काली के बीच जमीन पर कब्जेदारी को लेकर तीन माह से विवाद चल रहा था। 15 दिन पूर्व राजकुमार ने कचहरी में पैरवी कर महेश की जमीन की पैमाइश करवा दी।

यह बात विपक्षी काली को नागवार गुजरी जिससे काली व राजकुमार के बीच कहासुनी हो गई। गुरुवार रात करीब 11 बजे राजकुमार महेश की बाइक से बाराबंकी से अपने घर लौट रहा था। तभी  पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने टेड़वा पट्टी चौराहे के पास पीछे से फायर झोंक दिया। गोली राजकुमार के दाहिने कंधे के नीचे जा घुसी।

वारदात को अंजाम देने के बात आरोपी कैसरगंज की ओर फरार हो गए। गोली लगने के बाद युवक घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर  सड़क किनारे लगे रामचंद्र के पालेसर पर जाकर गिर गया। वहां काम करने वाले लोग दौड़े तो लहूलुहान युवक ने अपने परिवारीजनों को सूचना देने की बात कही। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिवारीजन आननफानन उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया।

जहां रात 12:30 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता पूर्णमाशी ने थाने पर आरोपी काली, बद्री व किशोर आदि के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने रात को ही छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात की जानकारी होने पर मौके पर एसपी अब्दुल हमीद, एएसपी शफीक अहमद व सीओ श्रीपाल यादव पहुंचकर मौका मुआयना किया। 

कहीं चुनाव रंजिश तो नहीं हत्या की अहम वजह
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक राजकुमार की पत्नी राजकुमारी ने बसपा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव इस बार लड़ा था जिसमें वह दूसरे नंबर पर रहीं। विपक्षी सपा समर्थक उर्मिला देवी ने चुनाव जीता था। चुनाव में गांव के निवासी सुशील कुमार वर्मा उर्मिला के पक्ष में था।

उसके बाद पंचायत चुनाव में सुशील वर्मा की पत्नी विमला देवी व चंद्रावती प्रधान पद के उम्मीदवार थे। जिसमें राजकुमार ने चंद्रावती का समर्थन किया लेकिन वह हार गई। चुनाव के दौरान कई बार दोनों में कहासुनी भी हुई थी। 

मासूमों के सिर से उठा बाप का साया
मृतक राजकुमार की हत्या के बाद उसकी पत्नी राजकुमारी व चंदू (8), छोटू (1) व परिवार के सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। वारदात के बाद गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों का कहना है कि राजकुमार काफी मिलनसार युवक था।

वह दूसरे के मुसीबत में हमेशा साथ देता था। महेश के साथ दोस्ती इस कदर निभाई की वही दोस्ती उसके पर बन आई। युवक की मौत के बाद दो मासूमों से उसके पिता का साया उठ चुका है। 

मृतक के पिता पूर्णमासी ने तीन लोगों को खिलाफ तहरीर दी है। आरोपियो को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। इस वारदात में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। -राय सिंह यादव, एसओ कोठी

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...