Saturday, July 2, 2016

चेन्नई :स्वाति का हत्यारा गिरफ्तार ,खुद का गला काटने की कोशिश

चेन्नई। यहां एक रेलवे स्टेशन पर पिछले सप्ताह एक आईटी पेशेवर स्वाति की हत्या के सिलसिले में यहां एक इंजीनियरिंग छात्र को गिरफ्तार किया गया है। छात्र ने पुलिस द्वारा घेरे जाने पर कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसने अपना गला काटने की कोशिश की। दक्षिण तमिलनाडु के तिरनेलवेली जिले से कल राम कुमार को गिरफ्तार किया गया। मद्रास उच्च न्यायालय ने इस मामले की जांच में लापरवाही की बात कहकर पुलिस को फटकार भी लगाई थी।
पुलिस ने बताया कि वे जब राम कुमार को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की। राम का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि राम यहां चूलैमेडु इलाके में स्वाती के घर के पास रहता था। 24 जून को नुनगामबक्कम रेलवे स्टेशन पर उसकी हत्या करने से पूर्व वह काफी माह से उसका पीछा कर रहा था।पुलिस ने कल रात संदिग्ध की गिरफ्तारी की जानकारी दी। वह मूल रूप से तिरनेलवेली जिले के शेंकोत्तई का निवासी है। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाया जा रहा है। सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस की 24 वर्षीय महिला कर्मचारी की 24 जून को सुबह साढे छह बजे रेलवे स्टेशन पर हत्या कर दी गई थी।मद्रास उच्च न्यायालय ने हत्या के बाद शव के करीब दो घंटे तक प्लेटफार्म पर ही पड़े रहने के मामले में पुलिस को फटकार लगाई थी और स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच में हस्तक्षेप करने की चेतावनी भी दी थी।पकड़ा गया स्वाति का हत्यारा, खुद का गला काटने की कोशिश की

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...