Saturday, July 2, 2016

कांग्रेस को यूपी में मिला प्रियंका गाँधी का सहारा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर और कार्यकर्ताओं की मांग को मानते हुए प्रियंका गांधी को यूपी चुनाव में उतारने का फैसला किया है. सूत्रों की मानें तो उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसके लिए अपनी मंजूरी दे दी है.
सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों में अमेठी और रायबरेली के अलावा 120 महत्वपूर्ण विधान सभा क्षेत्रों में भी कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी.
बता दें कि पिछले एक हफ्ते में यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने प्रियंका गांधी से तीन बार मुलाकात की और उनके चुनाव प्रचार कार्यक्रमों का पूरा ब्यौरा उन्हें सौंपा.
गौरतलब है कि प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार यह मांग करते रहे हैं कि अगर प्रदेश में कांग्रेस को पुनर्जीवित करना है तो प्रियंका को मैदान में उतरना ही पड़ेगा. यही वजह है कि प्रियंका गांधी ने अब इसकी सहमति दे दी है.
इससे पहले प्रशांत किशोर और उनकी टीम का भी यही मानना था कि बिना प्रियंका के कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में कुछ भी नहीं हो सकता. अब यहां देखना दिलचस्प होगा कि प्रियंका की टक्कर में अब बीजेपी स्मृति ईरानी को मैदान में उतारती है या नहीं.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...