कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर और कार्यकर्ताओं की मांग को मानते हुए प्रियंका गांधी को यूपी चुनाव में उतारने का फैसला किया है. सूत्रों की मानें तो उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसके लिए अपनी मंजूरी दे दी है.
सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों में अमेठी और रायबरेली के अलावा 120 महत्वपूर्ण विधान सभा क्षेत्रों में भी कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी.
बता दें कि पिछले एक हफ्ते में यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने प्रियंका गांधी से तीन बार मुलाकात की और उनके चुनाव प्रचार कार्यक्रमों का पूरा ब्यौरा उन्हें सौंपा.
गौरतलब है कि प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार यह मांग करते रहे हैं कि अगर प्रदेश में कांग्रेस को पुनर्जीवित करना है तो प्रियंका को मैदान में उतरना ही पड़ेगा. यही वजह है कि प्रियंका गांधी ने अब इसकी सहमति दे दी है.

No comments:
Post a Comment