ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज/सोनौली। नेपाल से कुवैत भेजी जा रहीं पांच नेपाली युवतियों को नेपाल की एक सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं ने सोनौली सीमा पर पकड़ कर नेपाल पुलिस को सौंप दिया। इन्हें कोलकाता के रास्ते कुवैत भेजा जाना था। युवतियों ने पूछताछ में बताया कि उनके साथ के गांव के दो युवक नौकरी दिलाने की बात कर बिना वीजा के विदेश भेजने की बात कहे थे।
रविवार की सुबह 10 बजे सोनौली सीमा के बेलहिया में स्थित चेकपोस्ट पर भारत जाने वाली पांच नेपाली युवतियों को जांच के लिए समाजसेवी संगठन ने रोका। पूछताछ में शक हुआ तो संगठन के लोगों ने पांचों को नेपाल के बेलहिया पुलिस को सौंप दिया। समाज सेवी गीता थापा ने बताया कि सभी युवतियां दांग जिले की हैं। वे नौतनवां रेलवे स्टेशन देखने की बात कह रही थीं। कड़ाई से हुई पूछताछ के बाद युवतियों ने गांव के साथी के साथ कोलकाता और वहां से कुवैत जाने की बात स्वीकार की। कहा कि उनका साथी पीछे आ रहा है। काफी इंतजार के बाद भी उनका साथी नहीं पहुंचा। इसके बाद बेलहिया पुलिस ने युवतियों को अपने संरक्षण में लेकर दांग उनके घर भेज दिया।

No comments:
Post a Comment