Sunday, June 26, 2016

मऊ : आखिर कहां गया चार महीने का अनाज

मऊ पिछले चार महीने से जिले में पात्र गृहस्थी सूची के  लाभार्थियों का चयन और सत्यापन का कार्य चल रहा है। लेकिन मार्च 2016 से जून अवधि तक आवंटित गेहूं और चावल का उठान नियमित रूप से होता रहा है। लेकिन पात्र गृहस्थी सूची के अनुसार लाभार्थियों को अनाज का वितरण कोटेदारों द्वारा नहीं किया जा रहा। जबकि इस दरम्यान तीन लाख 47 हजार 908 कुंतल अनाज सरकारी गोदामों से उठाया गया। कहीं ज्यादा विरोध होने पर बीपीएल सूची के अनुसार कार्डधारकों को थोड़ा बहुत अनाज वितरित कर दिया गया।  
 जिले में पंजीकृत पात्र गृहस्थियों की संख्या नगरीय क्षेत्रों में कुल दो लाख 79 हजार 19 है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में नौ लाख 80 हजार 276 पात्र गृहस्थी हैं। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल 12 लाख 59 हजार 295 पात्र गृहस्थी हैं। इनके लिए प्रत्येक माह में नगरीय क्षेत्रों के लिए 34 हजार तीन सौ नौ कुंतल गेहूं और 14 हजार 704 कुंतल चावल का आवंटन हो रहा है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 44 हजार 75 कुंतल गेहूं और 18 हजार 889 कुंतल चावल का आवंटन प्रतिमाह हो रहा है।


इतनी ही मात्रा में हर महीने गेहूं और चावल की निकासी हो रही है। मार्च से जून तक इस दर से नगरीय क्षेत्र में एक लाख 37 हजार 236 कुंतल गेहूं और ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख 76 हजार 300 कुंतल गेहूं यानी कुल दो लाख 13 हजार 536 कुंतल गेहूं की निकासी की गई। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में कुल 58 हजार 816 कुंतल चावल तथा ग्रामीण क्षेत्र में 75 हजार 556 कुंतल चावल की निकासी मार्च से जून तक के चार महीनों में कोटेदारों द्वारा की गई। पात्र गृहस्थी सूची शुरुआत से ही विवादित थी।


इसकी जांच सत्यापन का कार्यअब भी चल रहा है।जहां कहीं विरोध होता है ,कोटेदार बीपीएल कार्डधारकों की पुरानी सूची के अनुसार कुछ लोगों को राशन वितरित कर इतिश्री कर लेता है। यही वजह है कि जिला से लेकर तहसील मुख्यालयों और ब्लाकों पर अनाज वितरण में अनियमितता के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। किसान सभा के देवेंद्र मिश्रा, अर्चना, जितेंद्र राजभर , सतीश यादव और  अरविंद मूर्ति सवाल उठाते हैं कि चार महीनों में उठाया गया राशन कहां गया।
रिपोर्ट : अंजनी राय ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...