Sunday, June 26, 2016

फ़ैजाबाद : जब तक CM नहीं आएंगे, तब तक नहीं होगा शहीद का दाह संस्कार

फैजाबाद. फैजाबाद मुठभेड़ में शहीद सिपाही सत्यप्रकाश सरोज के शव का अंतिम संस्कार करने से परिजनों ने मना कर दिया है। परिजनों का कहना है कि जब तक सीएम अखिलेश यादव नहीं आएंगे, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। शहीद के परिजन आर्थिक सहायता और नौकरी की डिमांड कर रहे हैं।
प्रतापगढ़ के अंतू इलाके के नरिया निवासी सिपाही सत्यप्रकाश सरोज (28) फैजाबाद के हिमायत नगर थानाक्षेत्र में तैनात थे। वह 22 जून को पुलिस टीम के साथ दबिश में गए थे। जहां मुठभेड़ के दौरान उन्हें कमर के ऊपर गोली लग गई। गंभीर हालत में उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई।
शहीद सत्यप्रकाश सरोज का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो सबकी आंखें नम हो गईं। इलाके के लोग शहादत को सलाम कर रहे हैं लेकिन परिवार में कोहराम मचा है। नरिया निवासी रामजस सरोज के दो बेटों व एक बेटी में सत्यप्रकाश सबसे छोटे थे। सत्यप्रकाश की दो बेटियां हैं। एक बेटी चार चाल की है और दूसरी पिछले महीने 27 मई को पैदा हुई है। बेटी के पैदा होने के समय से ही उसकी पत्नी सीमा मदाफरपुर इलाके में स्थित अपने मायके में रह रही थी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...