ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
कुर्सी
थाना क्षेत्र के बबुरिया मजरे कुर्सी गांव निवासी एक युवक की लखनऊ के गुड़ंबा थाना क्षेत्र के हाजी चक गांव में स्थिति एक मंदिर में शनिवार की रात बलि देने का प्रयास किया गया। किसी तरह युवक ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। युवक ने कुर्सी पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में लिया है। कुर्सी थाना क्षेत्र के बबुरिहा मजरे कुर्सी गांव निवासी मुन्ना (30) पुत्र परमेश्वर राजगीर का काम करता है।
उनसे अपनी बलि चढ़ाए जाने की कोशिश किए जाने की तहरीर रविवार को पुलिस को दी। पुलिस को दी गई तहरीर में उसने बताया कि गांव के ही धर्मेंद्र पुत्र दीना उसे काम दिलाने के लिए एक दिन पहले अपनी ससुराल लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के हाजी चक गांव ले गया था। शनिवार की सुबह उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया।
उसने बताया कि रात में उसे एक मंदिर ले जाया गया। मंदिर शायद काली जी का है। मुन्ना ने बताया कि उसे नहलाया धुलाया गया था। उसने बताया कि मौके पर धर्मेंद्र, उसके सास व ससुर और एक तांत्रिक भी मौजूद था। उसकी आंखों में सुरमा लगाया गया। तांत्रिक ने पूछा कि क्या सोना-चांदी दिखाई दे रहा है। करीब बीस मिनट बाद आंखों से साफ दिखाई देने लगा।
मौके पर चाकू, बांका, नींबू सहित पूजन की सामग्री रखी हुई थी। बलि की आशंका होेने पर वह वहां से किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी धर्मेद्र के पिता दीना को हिरासत में लिया है। दारोगा अजय त्रिवेदी ने बताया कि तहरीर मिली है। धर्मेेद्र के पिता को थाना में बुला कर बैठाया गया है। पूछताछ चल रही है। जांच होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
उसने बताया कि रात में उसे एक मंदिर ले जाया गया। मंदिर शायद काली जी का है। मुन्ना ने बताया कि उसे नहलाया धुलाया गया था। उसने बताया कि मौके पर धर्मेंद्र, उसके सास व ससुर और एक तांत्रिक भी मौजूद था। उसकी आंखों में सुरमा लगाया गया। तांत्रिक ने पूछा कि क्या सोना-चांदी दिखाई दे रहा है। करीब बीस मिनट बाद आंखों से साफ दिखाई देने लगा।
मौके पर चाकू, बांका, नींबू सहित पूजन की सामग्री रखी हुई थी। बलि की आशंका होेने पर वह वहां से किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी धर्मेद्र के पिता दीना को हिरासत में लिया है। दारोगा अजय त्रिवेदी ने बताया कि तहरीर मिली है। धर्मेेद्र के पिता को थाना में बुला कर बैठाया गया है। पूछताछ चल रही है। जांच होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment