Wednesday, June 29, 2016

महराजगंज : पुलिस को चकमा देकर गिरफ्तार अभियुक्त थाने से फरार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज सिसवा बाजार। मंगलवार को चोरी के एक मुख्य अभियुक्त ने कोठीभार पुलिस की चौकसी व कार्यप्रणाली की हवा निकाल दिया। दिन के उजाले में दर्जनों की भीड़ में अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया।
जब इस बात की जानकारी थाने के लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया। इसके बाद पूरी टीम फरार अभियुक्त की तलाश में जुट गई। उसे पकड़ने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।

 विगत दिनों सिसवा ब्लॉक में कार्यरत सहायक विकास अधिकारी  सहकारिता प्रभुनाथ तिवारी के घर चोरी हुई थी। वे अपनी बेटी की असामयिक मृत्यु के बाद ब्रम्हभोज के लिए कुशीनगर चले गए थे। बीते शुक्रवार को जब वे बीजापर स्थित अपने सरकारी आवास पर पहुंचे और घर का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए।

 अज्ञात चोरों ने पीछे के रास्ते घुस घर में रखे आलमारी, बक्से व बेड के अंदर रखा आठ हजार रुपया नकद, लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवरात, मोबाइल फोन व अन्य घरेलू सामान लेकर चंपत हो गए थे। जिसके बाद प्रभुनाथ तिवारी ने कोठीभार थाने में तहरीर देकर घटना के खुलासे की मांग की थी।

पुलिस ने शनिवार को तीन युवकों को पूछताछ के लिए उठा लिया। इसमें से बीजापार निवासी धर्मवीर के पास से चोरी हुआ मोबाइल फोन भी बरामद हो गया। जिसके बाद पुलिस अन्य सामानों की तफ्तीश में जुट गई। पुलिस धर्मवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार को जेल भेजने की तैयारी में थी।

तभी अभियुक्त धर्मवीर मंगलवार की दोपहर दिन में ही थाने से प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर  पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। मामले में चौकी इंचार्ज सतीश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त को खोजने के लिए टीम लगी हुई है। जल्द ही अभियुक्त को  गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...