Tuesday, June 28, 2016

लखनऊ : सपा को पूर्वांचल में ‘औकात’ दिखाएंगे : अफजाल

afjal_ansariब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. सीएम अखिलेश यादव के कड़े तेवर के बाद कौमी एकता दल का सपा में विलय नहीं हो सका। सीएम ने खुल शब्दों में कहा ‘मुख्तार अंसारी के लिए सपा में कोई जगह नहीं है।’ वहीं, अब सपा पर हमला करते हुए मुख्तार के बड़े भाई और पार्टी के अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने कहा ‘सपा ने धोखा दिया है। चुनाव से पहले सपा यूपी में दंगे करवाना चाहती है।’ कल तक अफजाल सपा की तारीफों के पुल बांधने में लगे थे। अब एक ही झटके में सबकुछ बेकार। अफजाल ने ये भी कहा कि पूर्वांचल में सपा को औकात दिखा देंगे। सवाल ये है कि अगर कोई विवाद नहीं होता और कौमी एकता दल सपा में शामिल हो गई होती, तो भी क्या अफजाल सपा पर दंगे करवाने का आरोप लगाते या फिर दंगे करवाने में शामिल होते?
मंगलवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अफजाल अंसारी ने कहा कि सीएम अखिलेश के सारे विकास के दावे बेकार हैं। गरीबों को ऐसे विकास से कोई लाभ नहीं होगा। ये बात अलग है कि बीते दिनों यही अफजाल सपा और सीएम अखिलेश के विकास को सर्वे-सर्वा बता रहे थे।
सपा-बीजेपी मिलकर दंगा कराना चाहती है
अफजाल ने आरोप लगाया है कि यूपी चुनाव को देखते हुए सपा-बीजेपी मिलकर दंगा कराना चाहती है। दोनों एक ही थाली के चट्टे-बटृटे हैं। चुनाव से पहले दंगे करवाने की पूरी तैयारी हो चुकी है।
बाप-बेटे को एक-दूसरे की परवाह नहीं
अफजाल ने मुलायम और अखि‍लेश पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा, ‘मुलायम को न तो अखि‍लेश के सिद्धां‍तों की परवाह है और न ही अखि‍लेश को अपने पिता के निर्णयों का सम्मान करने की ही फिक्र है। उन्होंने ये भी कहा कि पूर्वांचल में उनकी पार्टी सपा को औकात दिखा देगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...