Sunday, February 18, 2018

CWUC में नजर आएंगे युवा चेहरे, जमींनी नेताओं को मिलेगी तरजीह


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
कांग्रेस की नई कार्यसमिति में बूढ़े हो चुके नेताओं की जगह युवा चेहरों को शामिल किया जाएगा। पार्टी के लिए जमींन पर काम करने वाले नेताओं को तरजीह दी जाएगी। इसमें कुछ चैकाने वाले नाम भी संगठन में भी शामिल हो सकते हैं। पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद से ही राहुल गांधी कांग्रेस में जिस बदलाव की बात करते रहे हैं, उसकी शुरुवात हो चुकी है। कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की शनिवार नई दिल्ली में बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी में युवाओं, महिलाओं और पिछड़े तबके के लोगों को तरजीह दी जाएगी। इसी दौरान सोनिया गांधी ने मुस्कराते हुए तपाक से कहा कि यहां तो सभी पुराने चेहरे ही नजर आ रहे हैं। सोनिया के इस बयान के बाद सभी पुराने कांग्रेसियों के चेहरे पर तनाव साफ दिखने लगा। सेानिया गांधी का संदेश साफ था। उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी के आखिरी पड़ाव पर खड़े पुराने नेताओं को जगह खाली करने को मानसिक रूप से तैयार हो जाने का संदेश दिया। हालांकि राहुल गांधी ने यह कहकर कि उन्हें युवा जोश के साथ अनुभव की भी जरूरत पड़ेगी, पुराने नेताओं के जख्म पर मरहम लगाने का प्रयास किया। उल्लेखनीय है कि गत दिनों सोनिया गांधी ने संसद में संसदीय दल के अध्यक्ष की हैसियत से पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि अब राहुल गांधी उनके भी बॉस हैं। दर-असल राहुल को अपना बाॅस बताकर सोनिया ने सभी पार्टी नेताओं को संकेत दिया गया कि अब राहुल ही सबके नेता हैं और पार्टी में खेमेबंदी छोड़कर सबको उनकेे पीछे ही खड़ा होना होगा। कांग्रेस के भविष्य की बानगी शनिवार को स्टीयरिंग कमेटी की बैठक से ठीक पहले भी देखने को मिली। स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी अपने आवास 10 जनपथ से पार्टी मुख्यालय 24 अकबर रोड जा रही थी। उस समय राहुल गांधी रास्ते मे ही थे। सोनिया गांधी ने कुछ मिनट रुककर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का इंतजार किया और उनके आ जाने के बाद उनके साथ बैठक में पहुंचीं। माना जा रहा है कि कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी द्वारा 16 से 18 मार्च तक दिल्ली में आहूत की गई प्लेनरी सेशन बैठक में नई कांग्रेस कार्यसमिति की झलक देखने को मिलेगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...