Thursday, February 22, 2018

आधार से बैंक खाता और मोबाइल लिंक कराने की तारीख बढ़ाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने आधार से मोबाइल नंबर और बैंक खाते लिंक कराने की मियाद बढ़ाने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने लिंक की तय की गई समय सीमा 31 मार्च को बढ़ाने की याचिका को खारिज कर दिया है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय बेंच ने गुरुवार को आधार के मामले में चल रही सुनवाई में अहम फैसला लिया है. पहले से तय की गई आधार से लिंक कराने की समय सीमा 31 मार्च को आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया है. आधार मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट में लिंक की समय सीमा बढ़ाने को लेकर दाखिल की गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने रिजेक्ट कर दिया है. यानी आधार से मोबाइल नंबर और बैंक खातों को लिंक कराने की तय समय सीमा पूर्ववत 31 मार्च ही रहेगी. दरअसल, आधार को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने यह भी कहा है कि आधार एक्ट 2016 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं कि सुनवाई पूरी करते वक्त सभी मसलों और पक्षों की बातों का ध्यान रखा जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के इस रुख को देखते हुए यदि आपने अभी भी अपना मोबाइल नंबर और बैंक खाता आधार से लिंक नहीं कराया है तो इसे जल्द करा लें. अब आपको इसके लिए कहीं दौड़भाग करने की जरूरत नहीं है. महज चंद मिनटों में आप अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक करा सकते हैं. टेलीकॉम सेक्टर की तमाम कंपनियों ने आईवीआरएस ​प्रोसेस के तहत ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर को आधार लिंक कराने के लिए टोल फ्री नंबर शुरू कर चुकी हैं. मोबाइल यूजर्स अब अपने फोन से 14546 डायल कर खुद ही मोबाइल को आधार से लिंक कर सकते हैं. इस टोल फ्री नंबर को डायल करते ही आईवीआरएस सिस्टम आपकी नागरिकता पूछेगा और उचित आॅप्शन का नंबर दबा कर आपको अपना 12 डिजिट वाला आधार नंबर एंटर करना होगा. आधार नंबर डालने के बाद आपको कंफर्म करने के लिए 1 दबाना होगा. कंफर्म करते ही आपको ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. इसके बाद आईवीआरएस सिस्टम आपसे मोबाइल नंबर, नाम, पता और जन्मतिथि जैसी जानकारियों के लिए मंजूरी मांगेगा. आईवीआरएस आपसे ओटीपी भी मांगेगा, इसे एंटर करते ही वै​रिफिकेशन के लिए 1 बटन दबाना होगा. ध्यान रहे कि यह ओटीपी केवल 30 मिनट तक के लिए ही मान्य होगा. इस प्रक्रिया के बाद आपको आधार वैरिफिकेशन का संदेश भेजा जाएगाश् आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो गया है

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...