Saturday, February 24, 2018

आखिर ऐसा क्या हुआ, प्रेमी बना दरिंदा, जला दिया प्रेमिका को


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो उन्नाव. गुरुवार की शाम को दलित लड़की को जलाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि आरोपित लड़के का दलित मृतक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की आरोपी को शादी का दबाव दे रही थी, लेकिन युवक मृतक लड़की से पीछा छुड़ाना चाह रहा था. आरोपी लड़के के घर वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. मिली जानकारी मुताबिक पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गांव के ही एक विकास गुप्ता नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक विकास ने ही मोनी को जलाया था. दोनों में गहरी दोस्ती थी. मोनी विकास से शादी करने का दबाव बना रही थी मगर विकास के परिजन नहीं मान रहे थे. पुलिस ने इस मामले में गांव के सात लोगों को हिरासत में लिया था.इसके साथ ही पुलिस ने शनिवार की दोपहर युवती का पोस्टमार्टम कर उसके घर वालों को सौंप दिया गया. घटना बारा सगवर क्षेत्र के सथनी बालाखेड़ा गांव का गांव का है, यवती शाम को सब्जी खरीदने के लिए बाजार निकली थी. तभी कुछ लोगों ने युवती को पकड़कर खेत में लेकर चले गए, इसके साथ ही दरिंदों ने युवती के शरीर पर केरोसीन छिड़कर आग लगा दिया. घटना स्थल से पुलिस को पिपिया, लड़की की साइकिल और माचिस की तीलियों का बंडल बरामद किया था. पुलिस ने युवती का मोबाइल कब्जे में ले लिया है. बताया गया कि आग लगने के बाद पीड़ित बचाव के लिए कुछ दूर भागी और चिल्लाया, लेकिन सुनसान होने की वजह से उसकी आवाज दब गई और वह गिरकर मर गई. हो सकता है कि आज पुलिस इस केस का खुलासा कर दे.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...