Sunday, February 18, 2018

गोरखपुर से उपेंद्र शुक्ला और फूलपुर में कौशलेंद्र पटेल को बीजेपी ने उतारा मैदान में


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
नई दिल्ली बीजेपी ने यूपी की दो लोकसभा सीट और बिहार की एक लोकसभा व एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र की अगुवाई के लिए बीजेपी ने उपेंद्र शुक्ला तो डिप्टी सीएम केशव मौर्य की सीट पर कौशलेंद्र सिंह पटेल पर दांव लगाया है. बिहार के अररिया संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में प्रदीप सिंह को मैदान में उतारा है. देश की सियासत में इन दिनों उत्तर प्रदेश और बिहार की खाली पड़ी सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे से खाली हुई गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के संसदीय क्षेत्र फूलपुर में उपचुनाव का ऐलान हो चुका है. साथ ही बिहार की अररिया संसदीय क्षेत्र सहित दो विधानसभा क्षेत्रों में भी उपचुनाव घोषित किया जा चुका है. केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी ही नहीं सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस के लिए भी ये चुनाव वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश हो या फिर बिहार, दोनों ही राज्यों की भूमिका अगली लोकसभा में अहम मानी जा रही है. कांग्रेस और राजद से गठबंधन तोड़कर जदयू के साथ वह बिहार में बीजेपी खड़ी है. वहीं उत्तर प्रदेश में उसे केंद्र के साथ ही प्रदेश सरकार के कामकाज का असल इम्तहान लोकसभा चुनाव में होना तय है. आर्थिक मोर्चे पर जहां बीजेपी की केंद्र सरकार ​बीते कुछ दिनों से विपक्ष के निशाने पर रही है. इसी बीच पीएनबी घोटाले ने उसकी मुसीबतें भी अचानक बढ़ा दी हैं. विपक्ष के आरोपों से घिरी मोदी सरकार के लिए महज इतना ही संतोषजनक है कि उत्तर प्रदेश में उसके खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता की उम्मीद टूटना है. अन्य मोर्चों पर बीजेपी बुरी तरह घिरी हुई है. बिहार में जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद तेजस्वी यादव के प्रति सहानुभूति उसकी मुश्किलें बढ़ा रही हैं तो यूपी की कानून व्यवस्था की स्थिति भी उसके खिलाफ है. बहरहाल, बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर संसदीय सीट से योगी आदित्यनाथ के उत्तराधिकारी के तौर पर उपेंद्र शुक्ला को उतारने का फैसला किया है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ वर्ष 1998 से लगातार इस संसदीय क्षेत्र का नेतृत्व करते आ रहे थे. वहीं डिप्टी सीएम केशव मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई इलाहाबाद की फूलपुर सीट से ओबीसी बिरादरी से कौशलेंद्र सिंह पटेल का नाम घोषित किया है. बिहार के अररिया में होने वाले लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की ओर से प्रदीप सिंह चुनाव मैदान में होंगे. वहीं भभुवा विधानसभा सीट पर रिंकी पांडेय बीजेपी की ओर से चुनाव मैदान में होंगी. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...