Saturday, February 24, 2018

मंगेतर को प्रेमिका और प्रेमी ने जिन्दा जलाया,इलाज के दौरान मंगेतर की मौत


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
जागौन. तेलंगाना में एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर पर तेल छिड़कर आग लगा दिया. आग लगते ही मंगेतर धूं—धूं कर जलने लगा, इसके बाद उसने बचाव में कुछ दूरी तक भागा, लेकिन आग के विकराल रुप ले लेने से वह नहीं बच सका. उसके पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बतादें कि 20 वर्षीय अरुणा की शादी 22 वर्ष् के बी वैकैया के साथ तय हुई थी. अरुणा ने प्रेमी बालास्वामी के साथ मिलकर कथित तौर पर यकैया पर अपने ही घर के बाहर हमला कर दिया. जांगौन के माधराम गांव की जिले की इस घटना में बुरी तरह जख्मी हालत में यकैया ने दोनों पर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा देने का आरोप लगाया. जांच कर रही पुलिस ने बताया कि मृतक को धोखे से बाहर बुलाया गया, इस दौरान प्रेमिका और प्रेमी ने मिलकर उस पर हमला बोल दिया. घायल वैकैया पर तेल छिड़कर आग लगा दी. बताया गया कि एक महीने पहले शादी पक्की हुई थी. बालासामी के साथ उसके रिश्ते से परिवार वाले वाकिफ थे लेकिन उनकी शादी के पक्ष में नहीं थे. हालांकि अरुणा शादी के लिए राजी हो गई थी लेकिन ऐसा लगता है कि उसने बालासामी के साथ रिश्ता फिर भी कायम रखा और जब यह साफ हो गया कि परिवार वाले नहीं मानने वाले तो उसने यह योजना बनाई. पुलिस ने कहा, अरुणा ने यकैया को घर के बाहर मिलने के लिए बुलाया और जैसे ही वह पहुंचा उस पर बालासामी के साथ मिलकर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी. शुरू में लोगों से उन्होंने कहा कि यकैया ने आत्महत्या की लेकिन बाद में उन्होंने अपराध कबूल कर लिया. परिजनों ने दोनों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क को जाम किया

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...