टीम ब्रेक न्यूज़ डेस्क
राजधानी दिल्ली में जुर्म की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की एक पीएचडी स्कॉलर छात्रा ने अपने साथ सोशल मीडिया के ज़रिये उसे परेशान करने, आपत्तिजनक और अशलील भाषा का प्रयोग करने, धमकी देने का मुकदमा दर्ज़ करवाया है. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. अनजान कॉल कर के लोग कर रहे हैं परेशान छात्रा ने दिल्ली के वसंतकुंज नॉर्थ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करते हुए कहा है कि पिछले कई महीनों से उसके फ़ोन पर अनजान लोगों के कॉल आ रहे हैं और वो लोग दावे से कह रहे हैं कि उनके पास छात्रा की कुछ आपत्तिजनक फोटोज़ हैं, जिन्हें वो लोग सोशल मीडिया पर डाल देंगे. छात्रा का कहना है कि उसे कई दूसरे देशों जैसे कनाडा आदि से भी काल आ चुकी है. असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ भी दर्ज कराई थी शिकायत छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि पिछले साल अप्रैल में उसने सोनीपत स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मितुल बरुआ के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई थी. जेएनयू की GSCASH के जरिए यह शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद जेएनयू ने पूरा मामला अशोका यूनिवर्सिटी को हस्तान्तरित कर दिया था और अब डिपार्टमेंटल इंक्वायरी भी चल रही है. छात्रा ने यह दावा किया है कि उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सिर्फ मितुल बरुआ के पास ही हैं. छात्रा का कहना है कि जब से उसने असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज़ कराया है तब से उसे फ़ोन कॉल, ईमेल के ज़रिये धमकी मिल रही है. छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले में आईपीसी की धारा 509 354 d और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था और अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

No comments:
Post a Comment