Friday, February 23, 2018

केरल में युवक की पीट—पीट कर हत्या


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
नई दिल्ली . केरल के पक्कड़ में भीड़ शुक्रवार को एक  बार फिर से भीड़ का बेरहम चेहरा देखने को मिला. इस भीड़ ने एक मानसिक युवक की इसलिए पीट—पीट कर हत्या कर दी गई, उसने खाने का कुछ सामान चुरा लिया था. बीते सात दिन में यह दूसरी घटना है. बताया गया कि लोगों ने पहले 27 वषीय युवक की पिटाई कि इसके बाद सेल्फी बनाकर वायरल भी कर दिया गया.बाद में आये कुछ लोगों ने युवक का घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आदिवासी युवक की मौत हो गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दिया है, साथ् ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश डालना शुरु कर दिया है. पुलिस कहना है कि पीड़ित आदिवासी युवक पलक्कड़ गांव के पास ही जंगल में रहता था. उस पर यह आरोप है कि वह पेट भरने के लिए स्थानीय दुकानों से समान की चोरी किया करता था. माना जा रहा है कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. गुरुवार को गांव के लोगों ने उसे पकड़ लिया और बंधक बनाकर घंटों तक पिटाई की. कुछ लोगों ने उस वक्त सेल्फी भी ली. शाम को किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस ने उसको पकड़ा, तो उसने उल्टी की और बेहोश हो गया. इसके बाद उसे करीब शाम पांच बजे अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. पलक्कड़ के पुलिस प्रमुख प्रतीश कुमार ने बताया कि इस आदिवासी युवक को गांव वालों ने बुरी तरह पिटाई की है. हमने उन सात लोगों की पहचान कर ली है. युवक की मौत उस वक्त हुई, जिस वक्त वो पुलिस की हिरासत में था. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल, अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज कर लिया गया है. हम हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद पहचान किये गये लोगों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. केरल में हफ्ते भर के दौरान यह तीसरी ऐसी घटना है, जब लोगों ने किसी व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला हो. पिछले महीने पल्लीपुरम में मानसिक रूप से बीमार महिला को लोगों ने पिटाई कर दी थी. इस दौरान उसके पैर भी जला दिये गये थे. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...