टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. गुजरात के सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित जनपद बनासकांठा में बाढ़ पीडि़तों से मिलने पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कुछ भाजपा के गुण्डों द्वारा पथराव किया गया जिससे गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि श्री गांधी पर हमला भारतीय जनता पार्टी की हताशा एवं हार का परिचायक है. इसकी जितनी भी निन्दा की जाय कम है. उन्होंने कहा कि आजादी के आन्दोलन में कांग्रेस के नेता अंग्रेजों की प्रताड़ना से कभी नहीं डरे वह भाजपा के इस हमले से डरने वाले नहीं हैं.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने कहा कि एसपीजी सुरक्षा प्राप्त राहुल गांधी के ऊपर हमला करना तथा शीशा क्षतिग्रस्त हो जाना कहीं न कहीं जान से मारने का प्रयास था. जिस तरह से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या जिन विचारधारा के लोगों द्वारा करायी गयी आज एक बार फिर उसी विचारधारा के लोगों द्वारा राहुल गांधी पर हमला कराया जा रहा है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी को यह पता है कि देश में इनका एकमात्र विकल्प कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी हैं. देश की सर्वमान्य नेता और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी एवं राजीव गांधी ने भारत की एकता-अखण्डता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. आज गांधी-नेहरू परिवार के सदस्य और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला लोकतंत्र पर हमला है. जिस गांधी-नेहरू परिवार के लोग गोली और बम से नहीं डरे वह भाजपा के इन हथकण्डों से डरने वाले नहीं हैं.
प्रवक्ता ने कहा कि गुजरात की सरकार इस हमले के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है. कांग्रेस पार्टी पुरजोर मांग करती है कि राहुल गांधी की सुरक्षा में जानबूझकर बरती गयी कोताही के लिए गुजरात सरकार को बर्खास्त किया जाय. सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत स्पष्ट हो गया कि गुजरात में कानून का राज समाप्त हो चुका है. राहुल गान्धी पर हमले से पूरे देश में कांग्रेसजनों में आक्रोश व्याप्त है.
श्री पाण्डेय ने कहा कि भाजपा द्वारा साजिशन हमला कराना नीचता की राजनीति का द्योतक है. कांग्रेस पार्टी अपने नेता के विरूद्ध किये जा रहे षडयन्त्र को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. गुजरात राज्यसभा के चुनाव में अपनी हार से घबराकर भाजपा किसी भी निम्न स्तर तक जा सकती है यह साफ हो गया है.
प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी पर आज हुए हमले की राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, पी.एल. पुनिया, डा. संजय सिंह, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू, विधान परिषद दल के नेता दिनेश सिंह, उपनेता दीपक सिंह, पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी एवं रामकृष्ण द्विवेदी, वीरेन्द्र मदान सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कड़ी निन्दा की है.
No comments:
Post a Comment