टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर के आज जनपद अम्बेडकर नगर के डोंडो गांव में ''हक मांगो'' अभियान के तहत चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाते समय जनपद अम्बेडकरनगर की सीमा पर भारी पुलिस बल ने उन्हें रोका और वापस जाने का दबाव बनाया. राजबब्बर ने पुलिस अधिकारियों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी शांतिपूर्ण पार्टी है वह सिर्फ किसानों का हालचाल लेने जा रहे हैं. इसके बावजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से काफी जद्दोजहद के बाद श्री बब्बर सहित उनके साथ मौजूद कांग्रेसजनों ने गाड़ियों सहित रोके जाने पर गाडि़यों को छोड़कर अम्बेडकरनगर की सीमा से पैदल यात्रा शुरू करके पैदल चलकर डोंडो गांव भारी पुलिस बल के बीच रहते हुए पहुंचे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांव में आयोजित चौपाल कार्यक्रम को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जबरिया न होने देने की अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक कृत्य की उ.प्र. कांग्रेस कमेटी ने कड़ी निन्दा की है.
No comments:
Post a Comment