Friday, August 4, 2017

केस दर्ज न करने वाले थानेदारो के खिलाफ होगी कार्रवाई...महराजगंज से राम बहादुर की रिपोर्ट

Image result for image khas khabar

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

महराजगंज। जनपद के सभी थानेदारों को एसपी ने सुरधरने का एक मौका दिया है। थाने में केस न दर्ज करने वाले थानेदारों की अब लिस्ट बनेगी। अगर कोई थानेदार केस दर्ज करने के लिए पीड़ित को दौड़ाया तो उसकी थानेदारी जा सकती है। मानिटरिंग के लिए पीआरओ को जिम्मेदारी दी गई है। थाने में केस दर्ज नहीं होने पर फरियादी एसपी दफ्तर शिकायत लेकर आया तो संबंधित थानेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी।गुरुवार को एसपी आरपी सिंह अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे थे। पुरंदरपुर क्षेत्र की महिला ने एसपी को बताया कि मारपीट के मामले में थानेदार ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। एसपी ने तुरंत थानेदार से बात की और त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद सभी थानेदारों को निर्देशित किया कि अगर मुकदमा दर्ज नहीं होने कर शिकायत आई तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा। पीआरओ हर रोज इसकी मानिटरिंग करेंगे। साथ ही लिस्ट बनाएंगे कि किस थाने से जुड़ा मामला एसपी दफ्तर आया। थानेदार की की लापरवाही उजागर हुई तो कार्रवाई की जाएगी। पीआरओ सप्ताह भर में लिस्ट तैयार एसपी को देंगे। एसपी आरपी सिंह ने बताया कि थाने में सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाएगा। जरूरत के अनुसार मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा, जिससे कि पीड़ित को भटकना न पडे़। अगर किसी थाने में पीड़ितों की फरियाद पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो संबंधित थानेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...