Friday, August 4, 2017

हत्‍थे चढे हाईप्रोफाइल जालसाज ,ट्रू कॉलर पर यूपी सीएम सेव करके देते थे बिल्डर्स को धमकी


3 con man arrested doing fraud in the name of yogi government
ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो 
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ ने बिल्‍डर्स पर शिकंजा कसना शुरू क्‍या किया, हाइप्रोफाइल जालसाज इसे अवसर के रुप में भुनाने में ही जुट गए। सरकार के इस कदम को धन उगाही का जरिया बनाने की कोशिश की गई। यूपी एटीएस ने ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड किया है, जो खुद को सीएम का सहायक बताकर बिल्‍डर्स को धमकी देता था। हत्‍थे चढे तीन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर के श्रमायुक्त आरके मिश्रा को एक अज्ञात व्‍यक्‍ति ने काल किया। फोन करने वाले ने खुद को यूपी के मुख्यमंत्री का सहायक बताया। साथ ही एक कंपनी पर छापा मारने को कहा। इस पर श्रमायुक्‍त को संदेह हुआ और उन्‍होंने वाकये से कानपुर के जिलाधिकारी को अवगत कराया।सीएम के नाम का दुरुपयोग होने का संदेह और जिलाधिकारी की रुचि के कारण मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई। इसके बाद एसटीएफ ने लखनऊ के अलीगंज कपूरथला इलाके से आतिश कुमार मिश्रा, हनुमान शुक्ला और राहुल उपाध्याय को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीनों लोगों ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि उन्होंने जाली पहचान पत्र के आधार पर एक सिमकार्ड खरीदा था। 'ट्रूकॉलर' के जरिए उक्‍त मोबाइल नंबर को 'चीफ मिनिस्टर यूपी' के नाम से पंजीकृत किया गया। इसी नंबर से वह बिल्डरों को फोन करके खुद को मुख्यमंत्री का निजी सहायक बताते और उन्हें धमकी देते थे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...