Sunday, July 30, 2017

सोशल मीडिया पर आपतिजनक पोस्ट 33 पर मामला...महराजगंज से राम-बहादुर की रिपोर्ट

Image result for image badi khabar
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज लक्ष्मीपुर।हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष ने शुक्रवार को पुरंदरपुर पुलिस को तहरीर देकर सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट को लेकर लक्ष्मीपुर रहने वाले करीब तीन दर्जन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने की मांग किया है। उनका कहना था कि उक्त लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के देवताओं को लेकर अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया है। जिससे धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुरंदरपुर पुलिस ने आनन-फानन फानन में 33 के विरुद्ध साइबर क्राइम व धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
हालांकि मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
हियुवा के जिला उपाध्यक्ष रामसेवक जायसवाल द्वारा पुरंदरपुर थाना में दिए गए तहरीर में कहा गया था कि सोशल मीडिया पर लक्ष्मीपुर के दूसरे समुदाय के करीब तीन दर्जन लोगों द्वारा हिन्दू धर्म के देवी- देवताओं को लेकर आपत्ति जनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। जिससे धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंची है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुरंदरपुर पुलिस ने उक्त 33 के खिलाफ साइबर क्राइम को अंजाम देने व धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने के साथ ही भड़काने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। एसओ पुरंदरपुर विनोद कुमार राव का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।
फ्लैग मार्च निकाल दिया सख्ती का संदेश
लक्ष्मीपुर। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर लक्ष्मीपुर बाजार में एक के बाद एक मामला सामने आने से चौकन्ना पुरंदरपुर पुलिस व पीएसी की ओर से शनिवार को फ्लैग मार्च निकाल कर कस्बावासियों को जहां एक तरफ सुरक्षा का एहसास कराया। वहीं सामाजिक माहौल बिगाड़ने की हालत में सख्ती से निपटने का भी आभास कराया।पुलिस चौकी, स्टेट बैंक रोड, रेलवे स्टेशन, सालिक चौराहा, सब्जी मंडी, अस्पताल चौक, एकमा डिपो तक पैदल फ़्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें पुलिस व पीएसी जवानों के साथ ही एसडीएम नौतनवां विक्रम सिंह , पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा सुरेश कुमार रवि, थानाध्यक्ष पुरंदरपुर विनोद कुमार राव, एसओ कोल्हुई सतेन्द्र सिंह, एसओ बृजमनगंज ज्ञानेद्र राय आदि मौजूद रहे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...