Friday, August 4, 2017

कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के व‌िरोध में लखनऊ में बेचे गए 10 रुपये किलो टमाटर


congress workers sells cheap tomatoes in lucknow to oppose modi government
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ देश भर में टमाटर आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है। लखनऊ में टमाटर 100 से 125 रपये क‌िलो तक ब‌िक रहा है। ऐसे में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस‌ियों ने सरकार के व‌िरोध का एक अनोखा तरीका न‌िकाला। कांग्रेस नेता शैलेंद्र त‌िवारी के नेतृत्व में व‌िधानसभा के सामने टमाटर 10 रुपये किलो बेचा जा रहा है। टमाटर के स्टॉल पर एक बैनर भी लगा है ज‌िस पर ल‌िखा है, टमाटर के आये अच्छे द‌िन और उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगी है।
इस बारे में जब कांग्रेसी नेता से बात की गई तो उन्होंने कहा, पहले के जमाने में गरीब आदमी स‌िर्फ चटनी रोटी खाकर सो जाता था, अब उसकी चटनी-रोटी भी छ‌िन गई है। अब गाय के और टमाटर के तो अच्छे द‌िन आ गए हैं लेक‌िन इंसानों के अच्छे द‌िन नहीं आएंगे। मुझे लगता है क‌ि इंसान के अच्छे द‌िन नहीं आएंगे। इसी बात को लेकर ये सांकेत‌िक व‌िरोध है। सरकार को चेतना चाह‌िए और गरीबों के ल‌िए ऐसे काउंटर लगाने चाह‌िए ताक‌ि उनकी चटनी रोटी न छ‌िने।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...