Friday, August 4, 2017

पांच राज्यों में फैला चोटी कटवा का आतंक, पकड़ने वाले को मिलेगा 1 करोड़ का ईनाम


Image result for image choti katna
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
नई दिल्ली : देश भर में लगातार चोटी कटने की घटनाओं का सिलसिला जारी है.चोटी कटवा का आतंक देश भर के पांच राज्यों में फ़ैल चुका है. बरेली जिले में दो जगह चोटी काटने के मामले सामने आए हैं . सुभाषनगर में 12 साल की छात्रा की रात को घर के अंदर सोते समय चोटी कट गयी . नबाबगंज में भी एक महिला की चोटी कटने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी है. सुभाषनगर के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बच्ची की चोटी गायब कर दी. ईनाम का ऐलान हरियाणा और पंजाब में कार्यरत एक संस्था तर्कशील सोसायटी ने ये एलान किया है कि अगर कोई चोटी कटने की घटना के पीछे दैवीय शक्ति या कोई भूत-प्रेत है ये साबित कर दे तो उसे एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. अब तक देश भर के पांच राज्यों में चोटी कटने की 100 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं. दिल्ली एनसीआर में कल रात एक और चोटी कटने की बात सामने आई. गाजियाबाद के लोनी में कटी चोटी कल रात गाजियाबाद के लोनी इलाके में 11 साल की मासूम की चोटी कट गई.11 साल की मुस्कान का दावा है कि एक बिल्ली ने उसकी चोटी काट दी.लोनी में दो दिनों के अंदर चोटी कटने की दूसरी घटना हुई है. इलाहाबाद में 3 घटनाएं कल इलाहाबाद के फूलपुर में चोटी कटने की 3 घटनायें हुईं. जिसमें दो छात्राएं हैं. चोटी काटे जाने की तीनों घटनाएं तब हुईं जब लडकियां घर के बाहर सो रही थीं. फरीदाबाद में भी कटी चोटी फरीदाबाद में शोभा कौर नाम की महिला जो कि एक कंपनी में काम करती हैं उनका कहना है कि ऑफिस में ही उनकी चोट कट गई. शाम 4 बजे शोभा शौचालय गईं थी तभी बिजली चली गई. शोभा का दावा है कि इसी दौरान उनकी चोटी किसी ने काट ली. हरियाणा में 30 से ज्यादा वारदातें बुधवार की रात को करनाल जिले की रहने वाली नौवीं कक्षा की एक छात्रा की सोते वक्त चोटी कट गई. हरियाणा में चोटी कटने की 30 वारदातें हो चुकी हैं जिससे यहाँ लोगों में दहशत है. हालांकि इन घटनाओं पर पुलिस का यही कहना है कि ये किसी शरारती तत्व का काम है, जो दहशत फैलाने के लिए ऐसा कर रहा है.


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...