महराजगंज : कोठीभार थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले गिरोह का एसपी प्रमोद कुमार और एसओ कोठीभार ने पर्दाफाश किया। रिपोर्ट : राम बहादुर
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज :कोठीभार पुलिस ने सिसवा कस्बे में छापेमारी नकली शराब की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए तीन शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही भारी मात्रा में 450 शीशी नकली शराब, 590 शीशी, नकली रैपर, स्टिकर होलोग्राम ढक्कन, 200 लीटर स्प्रिट, यूरिया आदि बरामद हुई है।सिसवा कस्बे में पुलिस और आबकारी निरीक्षक ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। देर रात चली छापेमारी में नकली शराब बनाने की हकीकत का पता चला। ताबड़तोड़ हुई छापेमारी में सत्यनाराण उर्फ सत्तु जायसवाल निवासी सिसवा बाजार, विनोद पुत्र रमाशंकर कन्नौजिया निवासी भारत खंड पकडी थाना कोठीभार, दूधनाथ गुप्ता पुत्र रामवृक्ष निवासी बड़हरा चरगहां थाना कोठीभार को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एसपी प्रमोद कुमार के सामने पेश किया गया। यहां पूछताछ के बाद गिरफ्तार तीनों शख्स जेल भेज दिए गए। छापेमारी टीम मेें एसओ कोठीभार आनंद गुप्ता, उप निरीक्षक दिलीप शुक्ला, अरूण कुमार, आरक्षी अभिनव सिह, राजेश पाण्डेय, राजू सिंह, दिनेश कुशवाहा, आरिफ सलीम शामिल रहे।
एससी प्रमोद कुमार ने कहा कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को इसके लिए 2500 रुपये पुरस्कार दिए जाएंगे। तीन साल में दूसरी बार छापेमारी और नकली शराब फैक्ट्री के पर्दाफाश से स्थानीय पुलिस की भूमिका सवालाें के घेरे में है। इस गोरखधंधे का पहली बार खुलासा 26 नवंबर 2015 को हुआ था। पुलिस ने दो स्थानों पर छापा मारी कर सत्यनारायण उर्फ़ सत्तू व कोठीभार में संदीप जायसवाल के घर से भारी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद किया था।
उसके बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया परन्तु जमानत पर छूटने के बाद भी सत्यनारायन उर्फ़ सत्तू इस धंधे को पुन: शुरू कर दी। और बेखौफ हो कर कुछ लाइसेंसी देसी शराब की दुकानों पर व गांवों में नकली शराब की खेप पहुंचा कर मोटी कमाई करता रहा। लोगों का कहना है कि उस गली में अक्सर स्थानीय पुलिस से सत्तू से बातचीत करते हुए उसके घर पर देखा जाता रहा है।
No comments:
Post a Comment