Monday, April 10, 2017

काशी के स्कूली लड़के-लड़कियां उड़ा रहे हैं खुलेआम सिगरेट का धुंआ


VIDEO: काशी के स्कूली लड़के-लड़कियां उड़ा रहे हैं खुलेआम सिगरेट का धुंआ
वाराणसी.  कहने को वाराणसी पान और ताम्बुल का गढ़ है. पहले इसकी सीमा केवल बनारसी पान और खैनी तक सीमित थी जो अक्सर व्यस्क खाते थे. लेकिन अब वक्त के साथ नजारा बदल चुका है. अब धर्मनगरी काशी के युवा के साथ बच्चे भी इस नशे के चंगुल में फंस चुके हैं. ऐसा ही नजारा देखने को मिला सिगरा स्थित आईपी मॉल के पीछे वाली गली में. यहां न केवल स्कूली लड़के ड्रेस में धुंआ उड़ा रहे थे, बल्कि उनके साथ स्कूली डीआरएस पहने लडकियां भी नजर आईं. जब इस बाबत जानकारी करने की कोशिश की गई तो वहां मौजूद एक चायवाले ने बताया कि बीते कुछ दिनों से यह नजारा आम हो चला है. पहले तो सिर्फ स्कूली लड़के आते थे, लेकिन अब धीरे-धीरे लड़कियों ने भी इधर का रुख कर लिया है. सामने मॉल में आने वाले स्कूली बच्चे पीछे गली में स्थित शराब की दुकान के सामने अक्सर खुलेआम बियर और सिगरेट पीते देखे जाते हैं. दिलचस्प बात है यह कि इस जगह से चंद कदम की दूरी पर सिगरा पुलिस थाना मौजूद है. वहीँ खड़े एक बुजुर्ग ने कहा आधुनिकता की दौड़ में स्कूली बच्चे वे सब भी करने से नहीं हिचक रहे जो उनके लिए नुकसानदायक. इन बच्चों पर न तो गार्जियन नजर रख रहे हैं बल्कि स्कूल वाले भी अपना पल्ला झाड़े हुए हैं. जबकि इन बच्चों के सार्वजनिक रूप से ऐसा करने से स्कूल की ही बदनामी हो रही है.


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...