ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. यूपी में योगी की सरकार तेजी से अपने वादों पर काम कर रही है. कई कड़े फैसले ले रही है. कुछ फैसलों को सराहना मिल रही है तो कुछ फैसलों की आलोचना हो रही है. यूपी में नई सारकार ने कई चर्चित मामलों की विवेचना कर रही महिला अधिकारियों को हटा दिया है. जिसके बाद से सरकार के फैसलों पर सवाल उठाया जा रहे है. जिनमे प्रमुख सपा सरकार के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और डॉ. अयूब की जाँच करने वाली महिला अधिकारियों को हटाया जाना है. नई सरकार ने गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ दर्ज रेप केस की जांच कर रही महिला डीएसपी आलमबाग अमिता सिंह को हटा कर डॉ. मिनाक्षी गुप्ता को आलमबाग का नया सीओ बनाया है. मीनाक्षी गुप्ता डॉ. अयूब के खिलाफ मडियांव में दर्ज केस का सुपरविज़न कर रही थीं. यही नहीं, डॉ. अयूब केस की जांच अधिकारी सीओ बख्शी का तालाब तनु उपाध्याय को भी हटाया गया है. उनकी जगह अमिता सिंह को बख्शी का तालाब सर्किल का नया डीएसपी बनाया गया है.
No comments:
Post a Comment