Wednesday, April 12, 2017

तहसीलदार की जीप पी गयी 2 लाख का तेल, अब होगी वसूली



ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो  
इलाहाबाद. यूपी में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही पिछली सरकारों के घोटालों की जाँच करा रही है इसी कड़ी में सूबे के तहसीलदारों पर भी कड़ाई किए जाने का आदेश दिया गया है.  पिछली सरकार में मात्र 25 किलोमीटर के दायरे में घूमने के लिये लाखों रूपयों का तेल अपनी सरकारी जीप में भरवा लेते थे. इलाहाबाद डीएम ने डीएम ने तहसीलदार की जेब से पैसे वसूलने के आदेश दिये हैं. अब सरकारी खजाने से मलाई खा रहे तहसीलदार साहब को अपनी सैलरी से पैसे देने होंगे. इससे पहले कौशाम्बी जिले में 6 महीने में चायल तहसील में तैनात तहसीलदार बीडी गुप्ता की सरकारी जीप ने 2 लाख रुपये के तेल का उपयोग किया था. जून 2016 में दिसंबर के बीच 1 लाख 97 हज़ार का डीजल हजम कर जाने की रिपोर्ट तहसीलदार ने देते हुये सरकारी खजाने से पैसा मांगा था. जिसके बाद जिलाधिकारी ने डीजल घोटाले की जांच के कमेटी बैठाई है.  

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...