Tuesday, April 11, 2017

योगी कैबिनेट: सभी प्राधिकरणों का होगा ऑडिट, आलू हुआ 487 रुपया प्रति क्विंटल




 ब्रेक  न्‍यूज ब्‍यूरो लखनऊ: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक की। इस बैठक में योगी कैबिनेट ने सभी प्राधिकरणों के ऑडिट प्रस्‍ताव को हरी झंडी दिखाई। सभी प्राधिकरणों में भ्रष्‍टाचार को लेकर जांच होगी। प्राधिकरणों में 10 करोड़ की लागत से ऊपर कराये गए सभी कामों की जाँच होगी। जानकारों की माने तो विकास प्राधिकरणों की जांच में हजारों करोड़ के घोटले सामने आ सकते हैं। कैबिनेट बैठक के बाद यूपी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी का संकल्प है हर घर में बिजली पहुंचे। उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार सभी धार्मिक स्थलों पर सरकार 24 घंटे बिजली देगी।  उन्‍होंने कहा कि ये पहली गर्मी होगी जिसमें गांवों में भी 18 घंटे बिजली मिलेगी। बुन्देलखण्ड में सरकार 20 घंटे बिजली देगी। तहसील मुख्यालयों में 20 घंटे बिजली मिलेगी। साथ ही जिला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली दी जायेगी।  श्रीकांत ने कहा कि पिछली सरकारों के आदेश कागजों पर थे। हमारी सरकार उसको जमीन पर उतारेगी। श्रीकांत शर्मा ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव उस ट्वीट का जिक्र किया जिसमें उन्‍होंने कहा था कि योगी सरकार बिजली देने का जो वादा कर रही है वो सपा सरकार ने पहले ही पूरा कर दिया था। इस पर श्रीकांत ने कहा कि अखिलेश सरकार की सभी योजनाएं किताबों और कागजों तक ही सीमित थी। लेकिन योगी सरकार योजनाओं को घर-घर तक पहुंचा रही है।    उन्‍होंने कहा कि परीक्षा के मद्देनजर सरकार पूरी बिजली देगी। बिजली सप्लाई में कोताही पर होगी सख्त कार्रवाई। ऊर्जा विभाग लक्ष्य को पूरा करने में लगा। श्रीकांत ने बताया कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ का आदेश है कि ऊर्जा विभाग के लोग गांवों में दिखने चाहिएं।  साथ ही 15 जून तक सभी सड़क गड्ढ़ा मुक्‍त करने के प्रस्‍ताव को योगी कैबिनेट ने हरी झंडी दिखाई। 15 जून तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढ़ा मुक्‍त किया जाएगा। योगी सरकार के इस फैसले के बाद यूपी की 4 हज़ार करोड़ से 18 हज़ार किमी सड़के होगी गड्ढा मुक्त होगी। वहीं, आलू खरीद तत्‍काल प्रभाव से शुरू करने के प्रस्‍ताव पर भी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई है। किसानों से 487 प्रति क्विंटल की दर से आलू की खरीद होगी। साथ ही योगी कैबिनेट ने अक्टूबर 2018 से यूपी में 24 घंटे बिजली देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 14 अप्रैल को केंद्र से साथ MoU पर साइन होगा।  साथ ही योगी कैबिनेट ने भारत सरकार के साथ बिजली मसौदे के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है। योगी कैबिनेट ने ट्रांसफार्मर बदलने के प्रस्‍ताव को दी हरी झंडी दी है। अब खराब ट्रांसफार्मर को 72 घंटे की जगह 48 घंटे में बदला जाएगा। साथ ही  किसानों के नलकूपों पर खराब ट्रांसफार्मर को 48 घंटों के अन्दर बदला जायेगा।  

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...