Monday, April 10, 2017

कोर्ट ने जारी किया आजम खां के खिलाफ वारंट


कोर्ट ने जारी किया आजम खां  के खिलाफ वारंट
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो  

लखनऊ. सपा सारकार के कदावर नेता और पूर्व आजम खां के बार फिर मुश्किल में फंस सकते है. आजम खां के खिलाफ लखनऊ कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है. आजम के  खिलाफ ये वारंट आईपीएस अमिताभ ठाकुर के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए जारी किया गया है.  परिवाद के अनुसार आजम खान ने 29 नवम्बर 2015 को रामपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस में अमिताभ ठाकुर के लिए अत्यन्त अमर्यादित व अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्हें प्रशासनिक अधिकारी के नाम पर कलंक कहा था, साथ ही उन्होंने आरएसएस के लिए भी बेहद अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया था.. अब मामले की अगली सुनवाई 10 मई को होगी. आजम के आपत्त‍िजनक टिप्पणी करने के बाद अमिताभ ठाकुर ने उन पर अवमानना का केस दायर किया था. इसके बाद 20 दिसंबर 2016 को कोर्ट ने आजम के खिलाफ समन जारी किया था, लेकिन वे कोर्ट में पेश नहीं हुए. इसके बाद सोमवार को सीजेएम संध्या श्रीवास्तव ने आजम के खिलाफ10 हजार रुपए का जमानती वारंट जारी कि


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...