Tuesday, April 11, 2017

हिस्ट्रीशीटर बन गया बालीवुड फिल्म स्टार



ब्रेक न्यूज ब्यूरो  
लखनऊ. पुलिस की लिस्ट में MD- 1  नाम के गैंग का सरगना और 53 मुकदमो में मुलजिम लल्लू यादव अब बालीवुड की फिल्मो में अपनी किस्मत आजमा रहा है. लल्लू की दूसरी फिल्म " लखनऊ का बिट्टू" जल्द ही रिलीज होने वाली है. अपने फ़िल्मी केयर की शुरुआत लल्लू ने "छबीली" फिल्म से की थी.  लखनऊ के राजाजीपुरम के मेंहदीखेडा इलाके का रहने वाले लल्लू का नाम जरायम की दुनिया में पहली बार 1989 में  आया था जब बिल्लौजपुरा में एक ठेके को लेकर बाहुबली राजनेता अरुणशंकर शुक्ला उर्फ अन्ना के समर्थकों से लल्लू के गैंग ने आमने सामने गोलीबारी की थी. इसके बाद लल्लू के ऊपर जमीन कब्ज़ा करने से ले कर लूट, हत्या और रंगदारी तक के मुकदमे दर्ज हुए. हाँलाकि लल्लू का दावा है कि ये सारे मुकदमे झूठे हैं और उसके राजनीतिक विरोधियों ने लिखवाए हैं. अपराध की गलियों में नाम कमाने के बाद लल्लू  सियासत में अपनी किस्मत आजमाने गया और विधान परिषद् के टिकट के लिए उसने समाजवादी पार्टी में बाकायदा इंटरव्यू भी दिया मगर उसकी बात नहीं बनी.  सियासत के दरवाजे से निराश लल्लू ने फिल्मो का रास्ता अख्तियार किया और बतौर हीरो उसने भोजपुरी फिल्म "छबीली" में काम किया. लल्लू की फिल्मो की खास बात ये है कि इन फिल्मो में उसके गुर्गे भी असलहों के साथ काम करते दिखाई देते हैं. कैमरे के सामने लल्लू को मजा आ रहा है. उसका कहना है कि 'अगर जनता ने मेरे इस काम (अभिनय) को सराहा तो मैं आगे भी फ़िल्में करता रहूंगा.'  लल्लू के फिल्म के निर्देशक सुमीत चावला भी अपने इस कलाकार से बहुत खुश है. सुमीत का कहना है कि 'लल्लू यादव के अंदर मुझे वो आग दिखी जो बहुत कम लोगों के अंदर होता है. इनके साथ काम करने में मजा आ रहा है. फिल्म को लोग भी बहुत पसंद करेंगे.'

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...