Tuesday, March 14, 2017

फिल्म 'MOM' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज


ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मुंबई. गौरी शिंदे की 2012 में आई फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में एक दब्बू मां से एक आत्मविश्वासी महिला का सफर कर चुकीं श्रीदेवी फिर मां के किरदार में नजर आने वाली हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी अगली फिल्म 'मॉम' का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में श्रीदेवी भावुक अंदाज में नजर आ रही हैं. इस पोस्टर में श्रीदेवी काले रंग की पोशाक पहने अलग अंदाज में दिखाई दे रही हैं. पोस्टर पर अलग-अलग भाषाओं में मॉम लिखा हुआ है. फिल्म में श्रीदेवी के साथ अक्षय खन्ना, अभिमन्यु सिंह, पीतोबाश त्रिपाठी भी होंगे. साथ ही खास बात ये भी है कि एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी कैमियो रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।रवि उदयावर के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की जाएगी.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...