ब्रेक न्यूज़
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव आखिर खत्म हुआ। इस बार ऐतिहसिक नतीजे आए। बीजेपी ने सपा-कांग्रेस और बसपा का सूपड़ा साफ करते हुए 325 सीटों पर कबज़ा जमा लिया। इसी के साथ बीजेपी का यूपी में 14 साल का बनवास भी खत्म हो गया। अब सवाल ये है कि बीजेपी किसे यूपी का सीएम बनाएगी। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे हैं। कहा जा रहा है कि इससे पहले भी वह यूपी के सीएम बन चुके हैं तो इस बार भी सरकार उन्हें ही कमान सौंपेगी।

इसी बीच ये भी कहा जा रहा है कि संघ की मांग है कि पिछड़े और दलित वर्ग को भी नाराज नहीं किया जाना चाहिए। खबर यह भी है कि जाति समीकरण को साधने के लिए पार्टी दो डिप्टी सीएम भी बना सकती है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये दो नेता कौन होंगे। 16 मार्च को यूपी विधायकों और पर्यवेक्षकों की बैठक होनी है, लेकिन इस बीच आरएसएस की प्रतिनिधि सभा की बैठक 17 से 19 मार्च तक कोयंबटूर में होनी है। लिहाजा इस दौरान संघ की राय के बगैर मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति मिलने की संभावना कम ही दिख रही है। बता दें राजनाथ सिंह के अलावा डॉ. महेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, सतीश महाना और मनोज सिन्हा भी मुख्यमंत्री की दौड़ में हैं।
16 को होगी बैठक
अब बताया जा रहा है कि यूपी के पर्यवेक्षक बनाए गए भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल जैन 16 मार्च को लखनऊ में भाजपा विधायकों की बैठक लेंगे। इसमें वे उनसे पूछेंगे कि सीएम किसे बनाया जाए। इसके बाद ही सूबे के मुख्यमंत्री का नाम फाइनल होगा। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि बैठक का रिजल्ट जो भी हो, आखिरी फैसला पीएम मोदी ही लेंगे। हरियाणा में जैसे वो मनोहर लाल खट्टर को लेकर आए थे, वैसा ही यूपी में भी होगा। माना जा रहा है कि मोदी फिर से कोई चौंकाने वाला फैसला लेकर किसी अंजान चेहरे को सूबे की बागडोर सौंप सकते हैं।
No comments:
Post a Comment