Thursday, March 16, 2017

यूपी 100 की गाड़ी पर पुलिसवालों का डांस, वीडियो हो रहा है वायरल


ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
 लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस हमेशा कुछ न कुछ ऐसे कारनामे अंजाम देती रहती है, जिसके वजह से उसकी कारगुजारियां सुर्खियां बन जाती हैं। सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस का एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस फिर चर्चा का विषय बन गई है।  ये वीडियो बहुजन समाज पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट हुआ है। मंगलवार की रात साढ़े 10 बजे ट्वीट किए गए इस वीडियो में डायल 100 पर तैनात पुलिसवाले सरेआम शराब पीते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहे दोनों पुलिसवाले नशे में चूर हैं। उन्होंने होली का रंग भी लगाया हुआ है। एक पुलिसवाला कहते हुए दिख रहा है कि ये पुलिस का त्योहार है और हम ड्यूटी भी करेंगे और त्योहार भी मनाएंगे। ये वीडियो शामली का है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...