Tuesday, March 14, 2017

महराजगंज : प्रेमी ने प्रेमिका को मारा चाकू माँ को भी किया घायल


महराजगंज-प्रेम में असफल प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू मार कर दी हत्या,बचाने गयी मां ही हालत नाजूक
      महराजगंज से राम-बहादुर की रिपोर्ट
 
      महराजगंज। पनियरा थानाअन्तर्गत एक प्रेमी ने अपने प्रेम में असफल होने व प्रेमिका की शादी की जानकारी मिलने पर आज उस सुबह की उसके घर पहंुच कर चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। वही बचाने के लिए आयी माॅं पर भी चाकुओं से वार किया जिससे माॅं बूरी तरह जख्मी हो गयी है और जिन्दगी और मौत के बीच झूझ रही है।
       घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि पनियरा थानाक्षेत्र के ग्राम रामपुर बढइ टोला निवासी जनार्दन शर्मा इस समय सउदी मे है और उनकी पत्नी किरन  उम्र ४५ बर्ष अपने पाच बच्चो के साथ सिमेन्ट सेड वाले मकान मे रहती है। पाच बच्चो मे सबसे बडी 17 वर्षीय कु0दुर्गा कुछ ही दुरी पर स्थित दल सिंगार इन्टर कालेज मे पढती है। उसी कालेज  मे एक लड़का रिषीकेश निषाद नामक युवक भी पढ़ाई करता है। यह युवक बेनीगंज अपने ननिहाल मे रहता है। जो मुलतः मछरिहां थाना पीपीगंज का रहने वाला है। यह कु0दुर्गा से एक तरफा प्यार करता था, जब कि वह उसे नही चाहती थी। कुछ दिन पहले भी वह छेड़ खानी किया था। इधर रिषीकेश को जब यह सुचना मिली कि दुर्गा कि शादी होने वाली है वह गुस्से में आज मंगलवार की सुबह 7 बजे बाईक से अपने दो मित्रो के साथ अपनी प्रेमिका कु0दुर्गा के घर पहुंच गया। सुबह सात बजे वह दरवाजे पर घर का बर्तन साफ कर रही थी और कुछ समझ पाती कि इससे पहले ही रिषीकेश ने उसके उपर चाकु से कई वार कर दिया। इधर चिल्लाने की आवाज सुनकर जब उसकी माॅ बाहर निकल शोर मचाने लगी तो उन लोगो ने उसे भी चाकु से कई वार कर के लहु-लुहान कर दिया। दोनो को लहु-लुहान देख कर दुर्गा की छोटी बहन सुभम शोर मचाते हुए पकड़ने कि कोशिस करने लगी। पकड़े जाने की डर से जब तीनो वाईक से भागने लगे तब तक ग्रामिणों ने भी दौड़ाने लगे। भागने के चक्कर में तेज गति बाईक असन्तुलित हो गयी और रिषीकेश वाईक से गिर गया, जब कि उसे दो साथी भागने मे सफल हो गए।
        ग्रामिणो ने रिषीकेश को पकड़ कर एक कमरे मे बन्द कर दिया और तत्काल 108 नम्बर को फोन किया। जब तक 108 नम्बर की एम्बुलंेस पहुंची तब तक दुर्गा की मौत हो चुकी थी, जब कि उसकी माॅं किरन का इलाज चल रह है और स्थित नाजुक बनी हुयी है।
        इधर बन्द कमरे मे रिषीकेश को भीड़ मारने के लिए काफी आक्रोशित थी लेकिन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पनियरा,फरेन्दा,श्यामदेउरवा पुलिस व सी0ओ0 सदर मुकेश कुमार के काफी प्रयास के बाद रिषीकेश को अपने कब्जे में ले लिया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...