Wednesday, March 15, 2017

महराजगंज : ओवर लोड ट्रक की चपेट में आए युवक की मौत

crushed under truck

सौनोली थाने का घेराव करते हादसे से गुस्साए लोग।PC: रामबहादुर टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो













महराजगंज सोनौली कोतवाली के काली मंदिर के निकट एक ओवर लोड ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। उसके पास से मिले आधार कार्ड के जरिए शव की पहचान कोतवाली के ग्राम त्रिलोकपुर टोला पहनी के रहने वाले परमानंद तिवारी पुत्र वीरेंद्र के रूप में हो सकी। ट्रक में फंस कर काफी दूर तक घिसट जाने से शव क्षत-विक्षत हो गया। इससे आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और कोतवाली गेट पर हंगामा शुरू कर दिया। किसी अनहोनी की आशंका में कोतवाली पुलिस ने पीएसी के साथ अन्य थानों की पुलिस को बुला ली। जिससे हालात पर काबू पाया जा सका।

बुधवार की सुबह दस बजे कोतवाली गेट पर नेपाल जाने के लिए बाहर से आए ट्रकों को पुलिस ने एक साथ छोड़ दिया। इसी बीच स्थानीय कोतवाली के ग्राम त्रिलोकपुर टोला पहनी के रहने वाले परमानंद तिवारी पुत्र वीरेंद्र साइकिल से घर से दुकान पर जा रहे थे। काली मंदिर के निकट वह एक ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक उन्हें रौंदते हुए कुछ दूर निकल गया। शव क्षत-विक्षत हो जाने से पहचान पाना भी मुश्किल था।

उनकी पैंट के पॉकेट में मिले आधार कार्ड से पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित किया। हादसे की खबर मिलते ही पूरा गांव उमड़ पड़ा और क्षत-विक्षत शव देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। लोग पुलिस पर धनउगाही के लिए वाहनों को रोके रखने का आरोप लगाने लगे। उनका कहना था कि पुलिस सुबह, दोपहर, शाम को एक साथ वाहनों को छोड़ती है। जल्द से जल्द नेपाल पहुंचने के चक्कर में वहान चालक तेज गति से निकलते हैं।

सड़क पर खड़े वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटना और जाम आम बात हो गई है। नाराज लोगों ने कोतवाली गेट पर लगे पुलिस बैरियर को हटाना शुरू कर दिया। पुलिस ने सुरक्षा को लेकर पीएसी और अन्य थानों से पुलिस बल मंगा लिया। तीन भाइयों में बड़े परमानंंद की शादी हो चुकी थी और एक बच्चा भी है। कोतवाली परिसर में पहुंचे परिजनों और भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल था। गांव वालों ने बताया कि परमानंद मिलनसार युवक थे। सोनौली कस्बे की एक दुकान पर बिजली मैकेनिक का कार्य कर अपना और परिवार का भरण पोषण करते थे।

कोतवाल तेज प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। चालक मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...