Friday, March 17, 2017

19 मार्च को शपथ लेंगे UP के नए CM, तैयारियों में जुटा प्रशासन

19 मार्च को शपथ लेंगे UP के नए CM, तैयारियों में जुटा प्रशासन
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
 लखनऊ. उत्तर प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा यह अभी तक तय नहीं हो सका है, लेकिन इस बीच एक बात जो तय हो चुकी है वह यह कि 19 मार्च को शाम 5 बजे प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण स्‍मृति उपवन में भव्‍य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. जिसको लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी समेत, केंद्रीय कैबिनेट के तकरीबन सभी मंत्री, सभी बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्‍यमंत्री व पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह मौजूद रहेंगे. बता दें कि शनिवार को विधायक दल की ओर से यूपी का मुख्‍यमंत्री चुन लिया जाएगा.  गौरतलब है कि केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा यूपी सीएम की रेस में सबसे आंगे हैं. मनोज सिन्हा गाजीपुर से सांसद हैं. राजनाथ सिंह और केशव मौर्य इस रेस में पीछे चल रहे हैं. कहा जा रहा है कि 18 मार्च को मनोज सिन्हा के नाम पर औपचारिक मुहर भी लग जाएगी. हालांकि इस विषय पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शनिवार को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी. 


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...