टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
सूबे के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने सपा-बसपा गठबंधन पर सवाल उठाया है। राजा भइया ने कहा कि रविवार को पड़ने वाले चुनाव में मालूम पड़ जाएगा कि मायावती ने कितनी ईमानदारी से समाजवादी पार्टी का साथ दिया है। बसपा को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार पहले भी यह पार्टी मुलायम सिंह यादव को धोखा दे चुकी है।
बसपा सुप्रीमों पर तंज कसते हुए राजा भइया ने कहा कि मायावती बिना किसी स्वार्थ के कभी किसी को कोई समर्थन नहीं देती हैं। उन्होंने कहा कि बसपा और सपा के कार्यकर्ताओं का दिल आपस में मेल नहीं खा रहा है। बतातें चलें कि बसपा का सियासी पार्टियों से गठबंधन करना और बाद में उन्हें झटका देने का इतिहास रहा है।
उल्लेखनीय है कि रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया प्रतापगढ़ की बेती और भदरी रियासत के वारिस हैं और कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय विद्यायक हैं। शनिवार को वह एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गौरीगंज पहुंचे थे। राजा भइया का मायावती से छत्तीस का आंकड़ा रहा है। बसपा सरकार के दौरान ही राजा भइया पर पोटा के तहत कार्रवाई हुई थी।

No comments:
Post a Comment