Monday, March 5, 2018

25 हजार की घूस लेते ADO पंचायत रंगे हाथो गिरफ्तार


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी। विकास खण्ड त्रिवेदीगंज में कार्यरत एडीआें ग्राम पंचायत को आज शाम भ्रष्टाचार निवारण टीम ने रंगे हाथ घूस लेते हुए ग्राम प्रधान की शिकायत पर पकड़ा। जिससे ब्लाक सहित पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। आरोपी एडीओ पंचायत को ब्लाक परिसर से गिरफ्तार कर कोतवाली हैदरगढ़ में ला करके टीम उनसे गहन पूछताछ किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार एडीओ पंचायत शिवाकांत सिंह तहसील हैदरगढ़ के ब्लाक त्रिवेदीगंज में तैनात है। ग्राम पंचायत के 14 वित्त आयोग और राज्य वित्त आयोग के सीज खाते को बहाल करने और धन निकासी के लिए ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी हो एडीओ पंचायत या बीडीओ से अनुमति लेनी होती है। इसी का फायदा उठाते हुए जमकर ब्लाक त्रिवेदीगंज में भ्रष्टाचार का बोलबाला था।भ्रष्टाचार से तंग आकर ब्लाक त्रिवेदीगंज की ग्राम पंचायत देवीपुर के प्रधान प्रमोद कुमार वर्मा ने ग्राम पंचायत के विकास के लिए 14 वें वित्त  और राज्य वित्त आयोग से काम कराना था व खाता बहाल कराना था जिसकी अनुमति के एवज में एडीओ पंचायत और बीडीओ भानु प्रताप सिंह  की मिलीभगत से 50000 में धन निकासी के लिए अनुमति के नाम पर सौदा तय हुआ था। ग्राम प्रधान के अनुसार होली के पहले 50000 की डील 40000रुपये में फाइनल हुई और 15000 रुपये एडवांस में दिये थे। बाकी की रकम होली के बाद देने और अनुमति दिए जाने का सौदा पक्का होने पर होली के बाद 25,000 दिया जाना था। ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण टीम से की गई।
जानकारी देते एंटी करप्शन इंस्पेक्टर सुंदर सिंह सोलंकी 
शिकायत मिलते ही एंटी करप्शन की टीम की अगुवाई करते हुए इंस्पेक्टर सुंदर सिंह सोलंकी ने अपनी 8 लोगो की टीम के साथ अपना जाल बिछाया और ग्राम प्रधान को रकम केमिकल लगा कर देने के लिए भेजा और अपनी टीम के साथ मुस्तैद हो गए। ग्राम प्रधान एडीओ पंचायत के हैदरढ़ स्थित आवास पर पहुंचे जैसे ही बाकी रकम 25000 रुपये एडीओ पंचायत के हाथ में थमाया टीम ने मय गवाह के रंगे हाथों एडीओ पंचायत शिवाकांत सिंह को सरकारी आवास से दबोच लिया और गवाहों की मौजूदगी में जब उनके हाथ धुलवाए तो केमिकल उनके हाथों में लगा हुआ था जिससे रिश्वत लेने की बात और पुख्ता हो गई। एंटी करप्शन टीम शिवाकांत सिंह को गिरफ्तार कर कोतवाली हैदरगढ़ लेकर आई और मुकदमा दर्ज करने की तहरीर कोतवाल पी के तिवारी को दी। 
क्षेत्र में खबर फैलते ही कोतवाली हैदरगढ़ में ग्राम प्रधानों का जमावड़ा लगने लगा स्थानीय ग्राम प्रधानों ने इसका विरोध किया। जिस पर कड़े तेवर अपनाते हुए एंटी करप्शन इंस्पेक्टर सुंदर सिंह सोलंकी ने विरोध करने वाले ग्राम प्रधानों को भी के खिलाफ दबाव बनाने की कार्रवाई करने की बात कहने पर ग्राम प्रधान मौके से फरार हो गए। कोतवाली के बाहर करीब 50 की संख्या में ग्राम प्रधान जमावड़ा लगाए हुए थे। सभी का यही कहना था कि भ्रष्टाचार करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए जिनकी वजह से भ्रष्टाचार फल-फूल रहा था शिवाकांत सिंह के पक्ष में बोलते हुए ग्राम प्रधानों ने कहा कि इनको साजिश के तहत फंसाया गया है।
ग्राम प्रधान देवीपुर प्रमोद कुमार वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि विकास खण्ड त्रिवेदीगंज में भ्रष्टाचार का बोलबाला और एडीओ पंचायत सिंह और बीडीओ भानु प्रताप सिंह की मिलीभगत से सारा खेल होता था। सारा मामला सेट करके एक साथ बैठकर बंदरबांट की जाती थी और मोटी रकम विकास के नाम पर ग्राम प्रधानों से वसूली जाती थी। इसके पहले भी बीडीओ द्वारा वसूली की नाम न छापने की शर्त पर बात कई सेकेटरी बताई गई थी लेकिन प्रशासन की मौन रूपरेखा जिससे इनके हौसले बुलंद  रहे। एंटी करप्शन की टीम में सुंदर सिंह सोलंकी सहित रमेश कुमार, जगदीश तिवारी, सतीश द्विवेदी संतोष द्विवेदी, विनोद यादव, शेषनाथ सिंह सहित मोहम्मद रफीक रंगे हाथों घूस लेते हुए दबोचने में मौके पर मौजूद रहे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...