Thursday, March 8, 2018

अब बलिया में तोड़ी गई हनुमान जी की प्रतिमा


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
बलिया देश में प्रतिमाओं के साथ तोड़फोड़ करने का सिलसिला जारी है। लेनिन, पेरियार, मुखर्जी और अंबेडकर के बाद उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शरारती तत्वों ने हनुमान जी की एक प्रतिमा को तोड़ दिया। प्रतिमा पर विवादित पोस्टर भी लगा दिया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जनपद के नगरा थाना प्रभारी राम दिनेश तिवारी ने बताया कि खरूआव गांव में बुधवार को भगवान हनुमान की प्रतिमा शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दी गई। प्रतिमा पर एक विवादित पोस्टर भी चिपका हुआ मिला। पुलिस ने इस मामले में खरूआव गांव के प्रधान दुष्यंत सिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों के मुताबिक दो दशक पहले गांव के निवासी सुरेश सिंह के खेत में बिजली के करंट से एक बंदर की मौत हो गई थी। गांववालों ने खेत में ही बन्दर का अंतिम संस्कार किया और परस्पर सहयोग से वहां पर हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना की थी। तब से इस प्रतिमा की नियमित पूजा-अर्चना हो रही है। उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद लेनिन की प्रतिमा को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया। उसके बाद बीजेपी नेताओं ने विवादित बयान दिए। इसके बाद देश में प्रतिमाओं को तोड़ने या उन्हें क्षति पहुंचाने का सिलसिला शुरू हो गया। पीएम नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस तरह की घटनाओं पर सख्त नाराजगी जताई है। इसके बावजूद प्रतिमाओं को तोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...