Saturday, March 10, 2018

सेल्फी के दौरान चली गोली, नाबालिग की मौत


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
नई दिल्ली. लोगों को खुशी देने वाली सेल्फी अब लोगों की जान ले रही है.​ दिन प्रतिदिन सेल्फी के दौरान लोगों के जान जाने की खबरें आ रही हैं. कुछ इसी तरह की दर्दनाक घटना नई दिल्ली में देखने को मिली, जहां एक नाबालिग लड़के से सेल्फी के दौरान गोली चल गई और उसकी जान चली गई. नाबालिग अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से सेल्फी ले रहा था. बताया गया कि लड़का प्रशांत बदरपुर इलाके में किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए मामा के घर सरित विहार में आया था. पुलिस के मुताबिक नाबालिग लड़के को लोड लाइसेंसी पिस्तौल के इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए आरोपित पिता के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पिस्तौल सुरक्षित जगह पर नहीं रखी, जिससे वह नाबालिग के हाथ में आ गई. दिल्ली पुलिस लाइसेंसिंग विभाग के मानदंड में यह प्रावधान है कि जिसके नाम हथियार का लाइसेंस है, वह उसे सुरक्षित जगह पर रखे, ताकि किसी अन्य व्यक्ति तक वह न पहुंच सके. जिसके नाम हथियार का लाइसेंस होता है, उसके अलावा अन्य व्यक्ति उसे इस्तेमाल नहीं कर सकता है. सरिता विहार में यदि प्रॉपर्टी डीलर पिस्तौल को सुरक्षित स्थान पर रखते तो हादसा नहीं होता. उन्हें पिस्तौल लॉक कर रखनी चाहिए थी.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...